धनुष की ‘कुबेरा’ से बड़े पर्दे पर धमाल, पोस्टर और रिलीज डेट का खुलासा

साउथ सुपरस्टार धनुष एक बार फिर अपने फैंस को सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं. जहां फैंस उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं उससे पहले धनुष एक और धमाकेदार फिल्म ‘कुबेरा’ के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. इस फिल्म का फर्स्ट पोस्टर और रिलीज डेट सामने आ चुकी है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.

धनुष के डांस का धमाका, 20 अप्रैल को पहला सिंगल

फिल्म मेकर्स ने अपने एक्स हैंडल पर एक नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें धनुष डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके चारों ओर लोग जोश में आकर हूटिंग कर रहे हैं. इस शानदार पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया, “टीम ‘शेखरकम्मुलासकुबेरा’ की तरफ से आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं” इसके साथ ही एक और खुशखबरी है, फिल्म का पहला सिंगल 20 अप्रैल को रिलीज होने वाला है. धनुष के फैंस को अब इस खास मौके का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और इस पोस्टर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही थी, और अब फिल्म की रिलीज डेट का रास्ता साफ हो गया है.

कुबेरा: एक बेघर से माफिया डॉन बनने की कहानी

फिल्म ‘कुबेरा’ की कहानी महत्वाकांक्षा, ताकत और समाज के अंधेरे पहलुओं के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें धनुष एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो धारावी की झुग्गी-झोपड़ी में रहता है और धीरे-धीरे अपनी मेहनत और चालाकी से एक खतरनाक माफिया डॉन बन जाता है. नागार्जुन फिल्म में एक जटिल और दिलचस्प भूमिका में नजर आएंगे, जबकि रश्मिका मंदाना की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है. यह फिल्म दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाएगी, जहां शक्ति हासिल करने की जद्दोजहद और समाज के भेदभाव की कड़ी सच्चाई सामने आएगी.

‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग जारी

धनुष इन दिनों अपनी अपकमिंग हिंदी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही है, और फिलहाल शूटिंग दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में चल रही है, जहां छात्रों ने अभिनेता की कुछ झलकियां अपने कैमरे में कैद की हैं. ‘रांझणा’ के बाद फैंस धनुष को फिर से हिंदी रोमांस में देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं. फिल्म का टीजर पहले ही जनवरी में रिलीज हो चुका था. फिल्म 28 नवंबर 2025 को हिंदी और तमिल में रिलीज होगी.

यह भी पढ़े: Bhojpuri Song: ‘साड़ी के प्लेट’ पर झूम उठा इंटरनेट, खेसारी लाल का धमाकेदार गाना बना वायरल सेंसेशन

Read More at www.prabhatkhabar.com