Viagra for High BP Patients : वायग्रा (Viagra) सेक्स टॉनिक की तरह है, जिसका इस्तेमाल पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Erectile Dysfunction) के इलाज के लिए किया जाता है. यह दवा ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करके ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है, जिससे यौन क्षमता में सुधार होता है, लेकिन सवाल ये है कि क्या हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) से पीड़ित मरीज भी वायग्रा का सेवन कर सकते हैं? क्या यह उनके लिए सेफ है या खतरनाक साबित हो सकता है. आइए इस सवाल का जवाब…
वायग्रा और हाई ब्लड प्रेशर का कनेक्शन
वायग्रा का केमिकल नाम सिल्डेनाफिल है, जो ब्लड वेसल्स को फैलाने का काम करता है, जिससे ब्लड फ्लो बढ़ता है और ब्लड प्रेशर कुछ हद तक कम हो सकता है. यही कारण है कि यह दवा हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए कुछ मामलों में सावधानी के साथ दी जा सकती है लेकिन हर किसी के लिए नहीं.
किन मरीज़ों को खतरा हो सकता है
अगर आप नाइट्रेट्स (Nitrates) दवाएं ले रहे हैं, जो आमतौर पर हार्ट डिजीज में दी जाती हैं, तो वायग्रा लेना बहुत खतरनाक हो सकता है. इससे ब्लड प्रेशर अचानक बहुत नीचे गिर सकता है, जो जानलेवा हो सकता है. गंभीर कार्डियक कंडीशन, स्ट्रोक या हाल में हुआ हार्ट अटैक वालों को बिना डॉक्टर की सलाह के वायग्रा बिल्कुल नहीं लेनी चाहिए.
वायग्रा किन हाई बीपी मरीजों के लिए सेफ हो सकता है
अगर आपका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में है और आप नाइट्रेट्स जैसी दवाएं नहीं ले रहे हैं, तो डॉक्टर की सलाह पर वायग्रा लेना सेफ हो सकता है. कई डॉक्टर ऐसे मरीजों को कम डोज से शुरू करने की सलाह देते हैं और साथ ही मॉनिटरिंग करते हैं.
वायग्रा को लेकर सावधानियां
1. डॉक्टर से सलाह जरूर लें. खुद से वायग्रा लेना खतरनाक हो सकता है.
2. दवा की इंटरैक्शन चेक कराएं, जो दवाएं आप पहले से ले रहे हैं, वे वायग्रा के साथ रिएक्ट कर सकती हैं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Read More at www.abplive.com