Team India: भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2025 खेली जा रही है, जिसका फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा। दुनिया की सबसे बड़ी लीग की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच 20-24 जून लीड्स में खेला जाएगा। मगर खास बात यह है कि इस सीरीज से भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को उनकी खराब परफॉर्मेंस के कारण स्क्वाड से ड्रॉप कर दिया गया है, तो वहीं करुण नायर के हालिया प्रदर्शन के आधार पर उनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो रही है।
करुण को फिर मिला मौका!
करीब 8 साल से भारतीय टीम (Team India) में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे करुण नायर को टीम इंडिया के मुख्य चयन समिति इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वाड में चुन सकती है। करुण ने भारत की घरेलू प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 9 मैच की 16 पारियों में 53.93 की औसत से 863 रन बनाए थे। इस दौरान करुण ने चार शतक और दो अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में भी करुण का बल्ला जमकर आग उगल रहा था। सीमित ओवर की प्रतियोगिता में करुण ने 389.50 की अविश्वसनीय औसत की मदद से सबसे ज्यादा 779 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और एक अर्धशतक ठोका था। करुण के इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे पर मौका मिल सकता है। बता दें कि आईपीएल 2025 में पहला मैच खेलने उतरे करुण ने एमआई के खिलाफ 89 रन ठोक दिए थे।
रोहित को किया ड्रॉप
बीसीसीआई आईपीएल 2025 के फाइनल के एक समाप्त बाद भारतीय टीम (Team India) की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं, लेकिन हाल ही में खबरें सामने आई थीं कि रोहित ने इंग्लैंड का दौरा करने से मना कर दिया था। रोहित ने अपने हालिया प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड दौरे पर जाने से बीसीसीआई को इनकार कर दिया था। अगर रोहित इंग्लैंड का दौरा नहीं करते हैं, तो इस स्थिति में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करने की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है। दरअसल बुमराह काफी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट में उप कप्तान हैं और रोहित की गैरमौजूदगी में वही टीम की कप्तानी करते हैं, जिसके बाद उन्हें ही इस दौरे पर टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, तनुश कोटियान, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें- राजस्थान रॉयल्स दिल्ली के गढ़ में भरेंगे जीत की हुंकार! प्लेइंग इलेवन का ऐलान, DC के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे ये 11 खिलाड़ी
ये भी पढ़ें- SRH टीम के होटल में लगी भयंकर आग, खिलाड़ियों के बीच हुई अफरा-तफरी, IPL 2025 के बीच हो गई बड़ी दुर्घटना
Read More at hindi.cricketaddictor.com