16 April 2025 Ko Kya Hai: ग्रहों के राजा सूर्य सिंह राशि के स्वामी ग्रह है, जिन्हें नेतृत्व गुण, पिता और सम्मान-प्रतिष्ठा का कारक माना गया है. सूर्य का गोचर शुभ और अशुभ फल प्रदान करता है. सूर्य का गोचर 14 अप्रैल को हुआ है. सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं.
न्याय के देवता शनि देव (Shani Dev) मीन राशि में विराजमान है. सूर्य देव शनि के साथ मिलकर एक विशेष योग का निर्माण करेंगे. सूर्य और शनि देव का रिश्ता पिता और पुत्र का है. 16 अप्रैल, बुधवार को यह दोनों ग्रह एक दूसरे से 30 डिग्री पर रहेंगे. जिससे द्विद्वादश योग योग का निर्माण होगा. इन तीन राशियों पर लक्ष्मी जी के साथ-साथ भोलेनाथ की कृपा बरसेगी. जानते हैं कौन-सी है वो लकी राशियां जिनका भाग्य उदय होगा.
कब बनता है द्विदादश योग?
द्विद्वादश योग तब बनता है जब दो ग्रह एक-दूसरे से दूसरे और बारहवें भाव में हों या एक-दूसरे से 30 डिग्री पर हों. यह योग सूर्य और शनि के बीच 30 डिग्री के कोण पर होने पर भी बनता है. ज्योतिष शास्त्र में इसे राजयोग माना गया है. जो बहुत सी राशियों को शुभ फल प्रदान करता है.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों के लिए द्विद्वादश योग लकी साबित होगा. अगर आप किसी नए कार्य की शुरूआत करना चाहते हैं तो आपके लिए यह समय शुभ है. करियर में आगे बढ़ेंगे और लाभ मिलेगा. अगर आप शादी के लिए तैयार हैं तो आपके जीवन में किसी की एंट्री हो सकती है. शादीशुदा लाइफ में खुशियां आएगी.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों के लिए द्विद्वादश योग के बनने से सफलता हाथ लगेगी. मां लक्ष्मी और भोलेनाथ की कृपा मिलेगी. स्टूडेंट्स को मन मुताबिक सफलता की प्राप्ति होगी. जॉब करते हैं तो आप आत्मविश्वास बढ़ेगा और नए मौके हाथ लगेंगे.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों के लिए यह दिन शुभ रहेगा. आज आप सौभाग्यशाली रहेंगे. पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी. किसी भी कार्य में लापरवाही ना करें. भोलेनाथ का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा. बिजनेस में तेजी आएगी, पुराने अटके हुए कार्य बनेंगे. हेल्थ में सुधार होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com