कितने करोड़ के मालिक हैं केआरके, कमाई का राज जानकर उड़ेंगे होश

KRK Net Worth: कमाल राशिद खान, जिन्हें आमतौर पर केआरके के नाम से जाना जाता है, फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसा नाम है, जो विवादों, तीखे फिल्म रिव्यू और अपने बेबाक बयानों के लिए पॉपुलर हैं. एक्टर, प्रोड्यूसर, और यूट्यूबर के तौर पर अपनी पहचान बना चुके केआरके भले ही टीवी और फिल्म जगह में अपनी पहचान न बना पाए, लेकिन अपनी टिप्पणियों से वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. आइये जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में

कितने करोड़ के मालिक हैं केआरके

सेलिब्रिटीनेटवर्थ. कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक केआरके की अनुमानित नेट वर्थ करीब 40 से 50 करोड़ रुपये के बीच है. उनकी इनकम यूट्यूब चैनल और कुछ बिजनेस से होती है. कमाल ने फिल्म देशद्रोही को खुद प्रोड्यूस और एक्ट किया था. इसके अलावा वह कुछ रीजनल और कम बजट की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

यूट्यूब चैनल से करते हैं कमाई

उनका यूट्यूब चैनल “KRK Box Office” फिल्मों के रिव्यू और बॉलीवुड गॉसिप के लिए मशहूर है. चैनल के लाखों सब्सक्राइबर्स हैं, जिससे विज्ञापन और प्रमोशन्स के जरिए अच्छी कमाई होती है. इसके अलावा केआरके के पास मुंबई और दुबई में कई प्रॉपर्टीज हैं. वह अक्सर लंदन से अपनी तसवीरें शेयर करते रहते हैं.

भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं केआरके

कमाल आर खान ने हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाई है. फिल्म इंडस्ट्री में उनका पहला कदम साल 2005 में आई फिल्म सितम में रखा. 2006 में, उन्होंने फिल्म मुन्ना पांडे बेरोजगार के साथ भोजपुरी सिनेमा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने खलनायक और निर्माता दोनों की भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें- गोविंदा संग तलाक की अफवाहों पर भड़कीं सुनीता आहूजा, कहा- अब तू ज्यादा ही बोल…

Read More at www.prabhatkhabar.com