ICC Meeting Harare: आईसीसी ने हाल ही में जिम्बाब्वे के हरारे में एक मीटिंग रखी थी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद यह पहली मीटिंग थी. आईसीसी की इस क्वार्टरली मीटिंग में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी नहीं पहुंचे. एक रिपोर्ट के मुताबिक नकवी की तरफ से कहा गया है कि वे निजी काम में उलझे हुए थे. इसी वजह से मीटिंग में शामिल नहीं हो पाए.
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद पीसीबी का कोई भी अधिकारी ट्रॉफी देने के लिए स्टेज पर नहीं था. फाइनल मैच भारत ने जीता था. टीम इंडिया की वजह से टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर हुआ. लिहाजा दुबई में पाकिस्तान बोर्ड का कोई अधिकारी नहीं थी. फाइनल के बाद इसकी काफी चर्चा रही थी. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक पीसीबी ने इसका कारण भी पूछा था. लेकिन आईसीसी ने कोई जवाब नहीं दिया.
आईसीसी की मीटिंग में पाकिस्तान की ओर से सुमैर अहमद शामिल हुए थे. वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी हैं. सुमैर चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी दुबई में ही थे. हालांकि पीसीबी के चेयरमैन नकवी का मीटिंग में शामिल न होना उनकी नाराजगी तरफ भी इशारा कर रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल पर हुआ था बवाल –
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान था. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं था. इस वजह से टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल से हुआ. इसको लेकर काफी विवाद रहा. पीसीबी हाइब्रिड मॉडल को मानने के लिए तैयार नहीं थी. लेकिन इसके बाद उसने कुछ शर्तें रखी. फिर इसको स्वीकार किया.
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत ने दर्ज की जीत –
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. उसने इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ने की थी.
यह भी पढ़ें : MS Dhoni Injury: गायकवाड़ के बाद धोनी भी हुए चोटिल! चेन्नई के लिए अगले मैच में नहीं खेलेंगे माही?
Read More at www.abplive.com