Delhi Crime News: दिल्ली के कैंट इलाके में एकतरफा मोहब्बत का अंत बेहद खौफनाक मोड़ पर पहुंचा. ये अंजाम इतना भयावह होगा, किसी ने सोचा भी नहीं था. जहां प्यार होना चाहिए था, वहां मौत ने दस्तक दी. 20 वर्षीय युवक अमित ने जिस लड़की को पसंद किया, उसी पर चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली — और फिर खुद को भी चाकू मार कर घायल कर लिया.
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की इस घटना ने न सिर्फ इलाके में सनसनी फैला दी है, बल्कि राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा और युवाओं की मानसिक स्थिति को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. दिल्ली पुलिस ने सोमवार (14 अप्रैल) को जानकारी दी कि आरोपी अमित को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद 12 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिफ्ट को लेकर शुरू हुआ विवाद
इस पूरे मामले की शुरुआत एक मामूली कहासुनी से हुई थी. पुलिस के मुताबिक, अमित ने लड़की से कहा था कि वह अन्य लड़कों से उपहार न ले. इस पर लड़की ने उसे कथित तौर पर जवाब दिया, “यदि मैं लेती हूं तो तुम क्या कर लोगे? ज्यादा बोलोगे तो तुम्हें मरवा दूंगी.”
गुस्से में अमित ने लिया जानलेवा फैसला
इस धमकी से बौखलाए अमित ने गुस्से में आकर लड़की पर चाकू से हमला कर दिया. वारदात के तुरंत बाद उसने खुद के पेट में भी चाकू घोंप लिया. गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां लड़की की मौत हो गई. वहीं, जब आरोपी अमित ठीक हो गया और डॉक्टरों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया, तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि यह पूरा मामला एकतरफा प्यार, स्वाभिमान और गुस्से की त्रासदी बन गया. फिलहाल अमित पर हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है. यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि युवाओं में बढ़ते मानसिक दबाव और रिश्तों की नाजुक समझ पर भी गहरी सोच को मजबूर करती है.
Read More at www.abplive.com