बांग्लादेश के पूर्व पीएम शेख हसीना, बहन रेहाना और भतीजी रिजवाना के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, भ्रष्टाचार मामले में कोर्ट का बड़ा एक्शन

नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Former PM of Bangladesh Sheikh Hasina) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। भ्रष्टाचार के एक और मामले में पूर्व पीएम शेख हसीना (Former PM of Bangladesh Sheikh Hasina) , उनकी बहन शेख रेहाना (Sister Sheikh Rehana) और भतीजी व ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप रिजवाना सिद्दीकी (British MP Tulip Rizwana Siddiqui) समेत 50 अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुए हैं।

पढ़ें :- आकाश आनंद की बसपा में फिर हुई वापसी, माफी के बाद मायावती ने दिया एक और मौका

ढाका मेट्रोपॉलिटन वरिष्ठ विशेष न्यायाधीश जाकिर हुसैन (Dhaka Metropolitan Senior Special Judge Zakir Hussain) ने भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (ACC) द्वारा दायर तीन अलग-अलग आरोपपत्रों पर विचार करने के बाद राजनीतिक शक्ति का दुरुपयोग करके अवैध भूमि अधिग्रहण करने पर यह आदेश जारी किया। एसीसी के सहायक निदेशक (अभियोजन) अमीनुल इस्लाम ने कहा कि न्यायाधीश हुसैन ने गिरफ्तारी आदेशों के निष्पादन पर रिपोर्ट की समीक्षा के लिए 27 अप्रैल की तारीख तय की है।

हाल ही में एसीसी ने भूखंड आवंटन में भ्रष्टाचार के तीन अलग-अलग मामलों में 53 लोगों के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र जमा किए हैं। 10 अप्रैल को इसी अदालत ने राजुक प्लॉट आवंटन से संबंधित एक अलग भ्रष्टाचार मामले में हसीना, उनकी बेटी साइमा वाजेद पुतुल और 17 अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

इससे पहले 13 जनवरी को एसीसी (ACC) ने रेहाना के खिलाफ अधिकार का दुरुपयोग करके पुर्बाचल न्यू टाउन प्रोजेक्ट (Purbachal New Town Project) में 10 प्लॉट हासिल करने का मामला दर्ज किया। इस मामले में भी पूर्व पीएम हसीना और रेहाना की बेटी (British MP Tulip Rizwana Siddiqui) सहित 15 आरोपियों के नाम शामिल किए गए थे। मामले की जांच के बाद एसीसी ने 10 मार्च को 17 व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। भ्रष्टाचार निरोधक आयोग ने इसी दिन रेहाना के बेटे रादवान मुजीब सिद्दीकी के खिलाफ तीसरा मामला दर्ज किया। उन पर राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करके प्लॉट हासिल करने का आरोप है।

इससे पहले बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने हसीना, उनके राजनीतिक सहयोगियों, वरिष्ठ नागरिक और सैन्य अधिकारियों के खिलाफ मानवता के खिलाफ अपराध और जबरन गायब होने जैसे आरोपों पर दो गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। बुधवार को एसीसी ने मुजीब शताब्दी समारोह के लिए हसीना, उनकी छोटी बहन शेख रेहाना और एक पूर्व अधिकारी द्वारा 4,000 करोड़ टका की बर्बादी की नई जांच शुरू की है। एसीसी ने आरोप लगाया कि उसने जो राशि बताई है, वह राष्ट्रीय खजाने से खर्च की गई है।

पढ़ें :- Benefits of star anise: गठिया और डायबिटीज समेत कई बीमारियों में फायदेमंद होता है चक्रफूल या स्टार मसाला

Read More at hindi.pardaphash.com