तीसरे दिन जाट हिट हुई या फ्लॉप, सनी देओल की फिल्म ने बटोर लिए इतने करोड़

Jaat Box Office Collection Day 3: सनी देओल की नयी फिल्म ‘जाट’ का बोलबाला फिलहाल हर तरफ है. फिल्म में सनी ने जहां एक तरफ अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया, तो दूसरी तरफ खलनायक राणातुंगा बनकर रणदीप हुड्डा बड़े पर्दे पर छा गए. निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने जाट से बॉलीवुड में डेब्यू किया है और इसमें रेजिना कैसंड्रा भी दिखी है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर कोई प्रभावशाली नंबर्स नहीं बटोरे, जबकि दूसरे दिन भी मूवी की कमाई में गिरावट आ गई. तीसरे दिन सनी की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल होगा, यहां जानिए.

तीसरे दिन जाट का कैसा रहा कलेक्शन

गदर 2 के करीब 2 साल बाद सनी देओल ने जाट से दमदार कमबैक किया. पहले दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर एवरेज परफॉर्मेंस रहा और दूसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, तीसरे दिन फिल्म ने 0.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब तक फिल्म की कुल कमाई 16.71 करोड़ रुपये का हो गया है. हालांकि ये अर्ली आंकड़े है और इसमें शाम तक फेरबदल संभव है. फाइनल आंकड़े शाम तक ही आएंगे. फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये है और ऐसे में ये देखना होगा कि मूवी आने वाले दिनों में कैसा परफॉर्म करती है.

जाट का डे वाइज कलेक्शन

  • Jaat Box Office Collection Day 1- 9.5 करोड़
  • Jaat Box Office Collection Day 2- 3.3 करोड़
  • Jaat Box Office Collection Day 3- 0.21 करोड़

Jaat Total Collection- 16.71 करोड़

सिकंदर की कमाई लाखों में सिमटी

सलमान खान, रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन तो ताबड़तोड़ कमाई की, लेकिन उसके बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फुस्स हो गई. अब तो फिल्म की हालत इतनी खराब हो गई है कि इसका कलेक्शन लाखों में आ गया है. टोटल कमाई फिल्म ने 108.15 करोड़ रुपये की है.

  • सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला हफ्ता- 90.25 करोड़ रुपये
  • सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा हफ्ता- 17.55 करोड़ रुपये

यहां पढ़ें- सनी देओल नहीं, ये है असली Jaat, 70 के दशक का हीरो ढोल की थाप पर जमकर नाचा, VIDEO VIRAL

Read More at www.prabhatkhabar.com