Islamabad United won by 8 wickets against Lahore Qalandars PSL 2025 1st Match turning point Colin Munro Salman

Islamabad United vs Lahore Qalandars: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का आगाज हो चुका है. सीजन का पहला मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया. इस्लामाबाद ने रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की. उसके लिए कॉलिन मुनरो और सलमान आगा ने कमाल की बल्लेबाज की. वहीं जेसन होल्डर और शादाब खान ने बॉलिंग में कमाल दिखाया.

लाहौर ने पहले बैटिंग करते हुए 19.2 ओवरों में 139 रन बनाए. उसके लिए शफीक ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. सिकंदर रजा ने 21 गेंदों में 23 रन बनाए. शाहीन अफरीदी की कप्तानी लाहौर टीम के लिए और कोई भी बैटर कुछ खास नहीं कर पाया. ओपनर फकर जमान महज 1 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद नईम 8 रन बनाकर आउट हुए.

इस्लामाबाद के लिए होल्डर-शादाब ने की घातक गेंदबाजी –

इस्लामाबाद के लिए जेसन होल्डर ने कमाल की बॉलिंग की. उन्होंने 4 ओवरों में महज 26 रन देकर 4 विकेट झटके. शादाब ने 3.2 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. नसीम शाह, राइली मेरेडिथ और इमाद वसीम को एक-एक विकेट मिला.

ये रहा मैच का असली टर्निंग पॉइंट –

लाहौर के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद टीम के लिए साहिबजादा फरहान और एंड्रीज गौस ओपनिंग करने आए. लेकिन वे दोनों कुछ खास नहीं कर सके. फरहान 25 रन और गौस 4 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इसके बाद कॉलिन मुनरो और सलमान ने मैच पलट दिया. मुनरो ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. सलमान ने नाबाद 41 रन बनाए. इस तरह इस्लामाबाद ने 8 विकेट से जीत दर्ज की.

पेशावर-क्वेटा के बीच खेला जाएगा पीएसएल का दूसरा मुकाबला –

पीएसएल 2025 का दूसरा मैच पेशावर जालमी और क्वेटा के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला भी रावलपिंडी में आयोजित होगा. शनिवार को इसके साथ एक और मैच खेला जाएगा. यह सीजन का तीसरा मुकाबला होगा. कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस की भिड़ंत होगी.

यह भी पढ़ें : IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स पांच मैच हारकर भी प्लेऑफ में बना सकती है जगह, ये रहा पूरा रोडमैप

Read More at www.abplive.com