वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं, जहां बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही अगवानी के लिए वहां वाराणसी के पुलिस कमिश्नर, मंडल आयुक्त, कलेक्ट मौजूद थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने इनसे वाराणसी में हुई गैंगरपे केस की पूरी जानकारी ली। हवाई अड्डा पर पीएम मोदी तीनों अफसरों से अलग में इस केस को लेकर बात करते दिखे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पीएम मोदी ने भी दोषियों को चिह्नित करते हुए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हेतु और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसको लेकर व्यापक व्यवस्थाएं करने हेतु निर्देशित किया।
पढ़ें :- पीएम मोदी ने 2036 ओलंपिक को लेकर दिया बड़ा संकेत, बोले- इसका आयोजन भारत में होगा, काशी के खिलाड़ी करें मेडल के लिए तैयारी
दरअसल, वाराणसी में 19 साल की एक लड़की के साथ 23 लड़कों ने छह दिनों तक अलग अलग जगहों पर ले जाकर रेप किया था। 29 मार्च को लड़की को उसका एक दोस्त लेकर गया था, जिसके बाद युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। आरोप है कि, युवती के साथ 6 दिनों तक 23 दरिंदों ने दरिंदगी की। वहीं, इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कई विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, कल हनुमान जन्मोत्सव का पावन दिन है और आज मुझे संकटमोचन महाराज की काशी में आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है। हनुमान जन्मोत्सव से पहले काशी की जनता आज विकास का उत्सव मनाने यहां एकत्र हुई है। बीते 10 वर्षों में बनारस के विकास ने एक नई गति पकड़ी है। काशी ने आधुनिक समय को साधा है, विरासत को संजोया है और भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में मजबूत कदम रखे हैं। आज काशी सिर्फ पुरातन नहीं, प्रगतिशील भी है।
उन्होंने आगे कहा, आज सामाजिक चेतना के प्रतीक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती भी है। महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जी ने जीवन भर नारीशक्ति के हित, उनके आत्मविश्वास और समाज कल्याण के लिए काम किया। आज हम उनके विचारों को, उनके संकल्पों को, नारी सशक्तिकरण के उनके आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं, नई उर्जा दे रहे हैं।
पढ़ें :- पीएम मोदी ने वाराणसी में लाभार्थियों को वितरित किए आयुष्मान कार्ड, बोले- अब इलाज के लिए जमीन बेचने की जरूरत नहीं
Read More at hindi.pardaphash.com