“टी20 बोलकर टेस्ट दिखा दिया….” कोलकाता के खिलाफ चेन्नई के लिए 103 रन बनाना भी हुआ मुश्किल, फैंस ने जमकर लिए मजे

शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 25वां मुकाबला खेला गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की कोलकाता नाइट राइर्डस (CSK vs KKR) से भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने गेंदबाजी का चयन किया और मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। लेकिन इस दौरान एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप हुई, जिसके चलते सीएसके 20 ओवर में 103 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई। अपने इस प्रदर्शन की वजह से चेन्नई (CSK vs KKR) को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। 

ताश के पत्तों की तरह बिखेरी चेन्नई सुपर किंग्स 

rahul tripathi

चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 25वां मुकाबला खेला गया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) की टीम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही। शिवम दुबे के अलावा कोई भी खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। जबकि भारतीय अनुभवी बल्लेबाज विजय शंकर ने 21 गेंदों में 29 रनों का योगदान दिया। उनकी और शिवम दुबे की जुझारू पारी की बदौलत पांच बार की चैंपियन टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 104 रन का टारगेट सौंपा। 

बल्लेबाज हुए बुरी तरह फ्लॉप 

विजय शंकर के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) के लिए दोहरे अंक में रन बनाने वाले खिलाड़ी ड्वेन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी और शिवम दुबे थे। इन बल्लेबाजों के बल्ले से क्रमशः 12 रन, 16 रन और 31 रन निकले। जबकि दीपक हुड्डा और रवींद्र जडेजा बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। वहीं, एमएस धोनी (MS Dhoni), नूर अहमद और रविचंद्रन अश्विन ने एक रन बनाए। रचिन रवींद्र ने चार रन और अंशुल कंबोज ने तीन रन की पारी खेली।

कोलकाता के गेंदबाजों ने मचाया धमाल 

कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के खिलाड़ियों ने कातिलाना गेंदबाजी कर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 100 रन का स्कोर पार करना मुश्किल कर दिया। इस बीच सुनील नरेन बल्लेबाजों पर काल बनकर टूटे। चार ओवर में 13 रन खर्च कर उन्होंने 3.25 की इकॉनमी से तीन विकेट झटकी। जबकि वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा के हाथ 2-2 विकेट लगी। मोईन अली और वैभव अरोड़ा ने एक-एक सफलता हासिल की। सीएसके की इस खराब बल्लेबाजी से फैंस काफी निराश हुए, जिसके चलते उन्होंने पूरी टीम को सोशल मीडिया पर फटकार लगाई। 

फैंस ने सीएसके के बल्लेबाजों को लगाई फटकार

यह भी पढ़ें: CSK vs KKR मैच से पहले सौरव गांगुली रिंकू सिंह को लेकर अजिंक्य रहाणे पर भड़के, फिर धोनी पर बोले ‘वो अब वैसे नहीं खेल सकता’

यह भी पढ़ें: SRH vs PBKS: बैक टू बैक हार के बाद SRH को जीत की तलाश, पंजाब किंग्स से होगा सामना, जानिए इस महा मुकाबले से जुड़ी तमाम जानकारियां

Read More at hindi.cricketaddictor.com