अंतिम विदाई बनी हादसा, कब्र में ताबूत संग गिरा पूरा परिवार

अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर से एक ऐसा भावुक लेकिन चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यह घटना एक अंतिम संस्कार के दौरान हुई, जब ताबूत लेकर चल रहे परिजन खुद ही कब्र में गिर पड़े। परिवार और रिश्तेदारों ने उन्हें नम आंखों से विदाई देने के लिए कब्रिस्तान में जमा हुए थे, लेकिन ये पल तब डरावने हादसे में बदल गया जब ताबूत को उतारते वक्त कब्र का प्लेटफॉर्म अचानक टूट गया और कई लोग ताबूत के साथ कब्र में गिर पड़े। यह हादसा न सिर्फ परिजनों के लिए बल्कि वहां मौजूद सभी लोगों के लिए सदमे से कम नहीं था। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो चुका है और लोग इस लापरवाही पर नाराजगी जता रहे हैं।

आखिरी विदाई में मच गया हड़कंप

21 मार्च को दिल की बीमारी के चलते बेंजामिन एविल्स की मौत हो गई थी। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए परिजन और दोस्त ग्रीनमाउंट कब्रिस्तान में जुटे थे। लेकिन जैसे ही ताबूत को कब्र में उतारा जा रहा था, कब्र का प्लेटफॉर्म टूट गया और ताबूत के साथ-साथ परिवार के लोग भी कब्र में गिर पड़े।

—विज्ञापन—

बेटे पर गिरा ताबूत, हालत गंभीर

हादसे में बेंजामिन का बेटा ताबूत के नीचे दब गया और बेहोश हो गया। परिवार की सदस्य मैरिबेल रोड्रिग्ज ने बताया कि “वो कीचड़ में मुंह के बल गिरा और ताबूत उसी के ऊपर था।” इस हादसे में कई लोगों को हाथ, पैर और पीठ में चोटें आईं।

परिजनों का गुस्सा फूटा, की मुआवजे की मांग

घटना के बाद परिवार वालों ने कब्रिस्तान प्रशासन और फ्यूनरल होम पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म कमजोर और गीला था जो पहले से ही हिल रहा था। “इस तरह की गलती माफ नहीं की जा सकती। हमें इसका मुआवजा मिलना चाहिए,” परिवार ने मांग रखी।

श्रद्धांजलि में झलकी बेंजामिन की छवि

बेंजामिन को परिवार का मजबूत स्तंभ बताया गया। उनकी श्रद्धांजलि में लिखा गया, “वो एक जिम्मेदार पति, दयालु पिता, प्यारे दादा और भरोसेमंद दोस्त थे। उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी।”

Current Version

Apr 10, 2025 20:51

Edited By

Ashutosh Ojha

Read More at hindi.news24online.com