Shani Dev: शनि ग्रह सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं. शनि एक राशि में करीब ढाई साल तक रहते हैं. शनि का गोचर साल 2025 में 29 मार्च को हो चुका है. शनि के गोचर के साथ शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या अलग-अलग राशियों पर शुरू हो गई है. इन सभी राशियों पर शनि का प्रकोप जून 2027 तक रहेंगे. जानते हैं वो कौन-सी राशियां हैं जिनको सावधान रहने की जरुरत है.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है. सिंह राशि वालों पर शनि की ढैय्या 29 मार्च 2025 में शुरू हुई है जिसका असर 3 जून 2027 तक सिंह राशि वालों पर रहेगी. शनि की ढैय्या ढाई साल तक रहती है. शनि के मेष राशि में प्रवेश के बाद सिंह राशि से शनि की ढैय्या समाप्त हो जाएगी.मन में तनाव और चिंता रह सकती है, साथ ही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी हो सकती हैं.
धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि पर शनि की ढैय्या 29 मार्च 2025 को शुरू हो गई है. शनि की ढैय्या धनु राशि वालों पर 3 जून 2027 तक रहेगी. इस दौरान धनु राशि वालों को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. संबंधों में तनाव और मनमुटाव हो सकता है.
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती 29 मार्च, 2025 में शुरू हो गई है, मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव 2032 तक रहेगा. अगले साढ़े सात साल मेष राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती का प्रकोप झेलना पड़ेगा. मेष राशि वालों को कठोर परिश्रम के साथ पैसों की दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती 3 जून 2027 पर समाप्त होगी. इस समय कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण चल रहा है. एक चरण करीब ढाई वर्ष का होता है. इस दौरान मानसिक, शारीरिक, आर्थिक कष्टों का सामना करना पड़ सकता है.
मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है. शनि इस समय मीन राशि में हैं, मीन राशि में 3 जून 2027 तक रहेंगे. मीन राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से 8 अगस्त 2029 में मुक्ति मिलेगी.
Rahu Shani Yuti 2025: 18 मई तक ये राशियां रहें सावधान, मंडरा रहा है पिशाच योग का खतरा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com