जाट के आते ही सिकंदर की कमाई पर लगा फुलस्टॉप, फ्लॉप की लिस्ट में ले गई 12वें दिन की कमाई

Box Office Report: साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से सलमान खान की ईद रिलीज सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी. ऐसे में इसका सीधा असर इसके कलेक्शन पर देखने को मिला. पहले और दूसरे दिन अच्छी कमाई करने के बाद एक्शन ड्रामा का निराशाजनक प्रर्दशन शुरू हो गया. दो हफ्ते की कड़ी मशक्कत के बाद फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. अब जब सिनेमाघरों में सनी देओल की जाट रिलीज हो चुकी है. ऐसे में 12वें दिन के सिकंदर के कलेक्शन में इसका बड़ा असर देखने को मिल रहा है.

सिकंदर को जाट का लगा फटका

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक सिकंदर ने अपने रिलीज के 12वें दिन महज 36 लाख की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 107.46 करोड़ हो गया. अगर इसी गति से यह फिल्म चलती रही, तो जल्द ही सिनेमाघरों से यह गायब हो जाएगी. इधर सनी देओल की जाट ने ओपनिंग डे पर 6 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, जो एक अच्छी शुरुआत मानी जा रही है. गदर 2 के बाद ये सनी देओल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है.

सिंकदर का कलेक्शन

  • Sikandar Box Ofice Collection Day 1: 26 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 2: 29 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 3: 19.5 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 4: 9.75 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 5: 6 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 6: 3.5 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 7: 4 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 8: 4.75 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 9: 1.75 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 10: 1.5 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 11: 1.35 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 12: 0.36 करोड़

Sikandar Total Collection: 107.46 करोड़

सिकंदर के बारे में

इस बीच, सिकंदर ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है. फिल्म के निर्माताओं ने दर्शकों के इस प्यार के लिए उनका शुक्रिया अदा किया. एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित, सिकंदर एक एक्शन-थ्रिलर है जिसमें सलमान खान, रश्मिका मंदाना, सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर मुख्य भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें- Friday OTT Releases: शुक्रवार को एंटरटेनमेंट का लगेगा मेला, रिलीज हुई ये धांसू फिल्में-वेब सीरीज, जाट के बाद करें एंजॉय

Read More at www.prabhatkhabar.com