TCS Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा लगभग 2% गिरा, रेवेन्यू 5% बढ़ा; देगी ₹30 का फाइनल डिविडेंड – tcs q4 results consolidated net profit down 1 6 percent during march quarter revenue up 5 percent rs 30 per share final dividend announced

TCS Q4 Results: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2024-25 के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12293 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड बेसिस पर रेवेन्यू सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 64,479 करोड़ रुपये हो गया।

Read More at hindi.moneycontrol.com