Shubh Yog: हिंदू पंचांग के अनुसार 12 अप्रैल, 2025 शनिवार का दिन बहुत खास है. इस दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस दिन को हनुमान जयंती के नाम से भी जाना जाता है. हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है. साल 2025 में 12 अप्रैल को दोपहर 3.21 मिनट पर इस तिथि की शुरूआत होगी, जिसाक समापन 13 अप्रैल सुबह 5.51 मिनट पर होगा. शनिवार का दिन शनि पूजा और हनुमान जी की उपासना के लिए बहुक शुभ माना गया है.
क्यों खास है 12 अप्रैल का दिन?
12 अप्रैल, शनिवार के दिन मीन राशि में पंचग्रही योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन मीन राशि में सूर्य, बुध, शुक्र, शनि और राहु का संयोग बन रहा है, जिसे ज्योतिष में पंचग्रही योग कहा जाता है. यह योग अत्यंत दुर्लभ माना जाता है और जब यह किसी शुभ तिथि, जैसे कि हनुमान जन्मोत्सव, पर पड़ता है, तो उसका प्रभाव कई गुना अधिक बढ़ जाता है.
पंडित सुरेश श्रीमाली जी के अनुसार 12 अप्रैल 2025, शनिवार के दिन पूरे दिन पूर्णिमा तिथि रहेगी. इस दिन शाम 06:08 तक हस्त नक्षत्र फिर चित्रा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, व्याघात योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा – केतु का ग्रहण दोष रहेगा. वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है. दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा.
इन राशियों को लाभ
वृषभ राशि (Taurus)-
वृष राशि वालों के लिए हनुमान जयंती का दिन अत्यंत शुभ रहने वाला है. इस दिन पंचग्रही योग बनने से आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है. जॉब करने वालों को लाभ मिलेगा. बिजनेस में सफलता की प्राप्ति होगी.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों को पंचग्रही योग के बनने से लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. पढ़ाई से जुड़ी किसी कार्य में सफलता हासिल होगी. परिवारिक रिश्तों में मधुरता आएगी.
Vastu tips: क्या तवा रात में धोना चाहिए ?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com