
बच्चे को झूठ बोलने से कैसे रोकें?
छोटे बच्चों की परवरिश पर खास ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। पैरेंट्स की छोटी सी लापरवाही भी बच्चों के फ्यूचर पर भारी पड़ सकती है। कुछ बच्चे अपने पैरेंट्स से झूठ बोलने लग जाते हैं और पैरेंट्स उनकी इस आदत को सुधारने के लिए उन्हें डांटते हैं। लेकिन बच्चों को डांटने से या फिर उन्हें मारने से उनके मन में बगावत पैदा हो सकती है। आइए बच्चों की झूठ बोलने की आदत को सुधारने के कुछ तरीकों के बारे में जानते हैं।
प्यार से समझाएं
अगर आपका बच्चा आपसे झूठ बोलने लगा है, तो जरूरी नहीं है कि उसने कोई गलती ही की हो। कभी-कभी पैरेंट्स घर में ऐसा माहौल बना देते हैं कि बच्चे को अपनी किसी भी बात को शेयर करने से डर लगने लगता है। अगर आप अपने बच्चे को प्यार से सच बोलने के महत्व और झूठ बोलने के नुकसान के बारे में बताएंगे तो आपका बच्चा आपसे झूठ नहीं बोलेगा। आप अपने बच्चे को समझाने के लिए कहानियों की मदद भी ले सकते हैं।
सेट करें उदाहरण
अगर आप अपने बच्चे की झूठ बोलने की आदत को सुधारना चाहते हैं, तो पहले आपको खुद झूठ बोलना बंद करना होगा। बच्चे अपने माता-पिता को जो कुछ भी करते हुए देखते हैं, वही करने की कोशिश करते हैं। कुल मिलाकर पैरेंट्स को अपने बच्चों के लिए एक अच्छा उदाहरण सेट करना चाहिए, तभी बच्चे अपने अंदर अच्छी आदतों को डेवलप कर पाएंगे। पहले खुद ईमानदार बनने की कोशिश करें, आपका बच्चा खुद-ब-खुद ईमानदारी की राह पर चलने लगेगा।
सच बोलने पर करें तारीफ
अगर आपका बच्चा अपनी गलती को स्वीकार कर माफी मांगता है और आपको सच बताता है तो आपको उसकी गलती को माफ कर देना चाहिए। जब आप सच बोलने पर अपने बच्चे की तारीफ करेंगे और उसकी डांट नहीं लगाएंगे, तो बच्चा खुद-ब-खुद ही आपसे झूठ बोलने से बचेगा।
Latest Lifestyle News
Read More at www.indiatv.in