Multibagger Stock: 5 साल में 4000% रिटर्न, 2 साल में 1188% चढ़ी कीमत; अब NSE पर लिस्ट होने की तैयारी – multibagger stock rajoo engineers saw 4000 percent jump in 5 years 1188 percent rise in just 2 years now set to list on nse

Multibagger Share: इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी राजू इंजीनियर्स अब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानि एनएसई पर लिस्ट होने की तैयारी में है। यह बीएसई पर पहले से लिस्टेड है। कंपनी के बोर्ड ने हाल ही में डायरेक्ट लिस्टिंग के जरिए एनएसई पर इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग के लिए आवेदन करने को मंजूरी दी है। कंपनी का मार्केट कैप 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। बीएसई पर इसके शेयर की कीमत 9 अप्रैल 2025 को 127.92 रुपये पर बंद हुई है।

1986 में शुरू हुई राजू इंजीनियर्स लिमिटेड, ब्लोन फिल्म्स, शीट एक्सट्रूशन लाइंस के बिजनेस में एक ग्लोबल कंपनी है। इसके 78 से अधिक देशों में कस्टमर हैं। यह साल 1990 से एक्सपोर्ट कर रही है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 66.40 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

5 साल में 1 लाख के बने 41 लाख रुपये

राजू इंजीनियर्स का शेयर एक मल्टीबैगर है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, 5 साल पहले 9 अप्रैल 2020 को शेयर 3.07 रुपये पर था। तब से लेकर अब तक यह 4066.78 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। इस रिटर्न ने 5 साल पहले शेयर में लगाए गए 50000 रुपये को आज की तारीख में लगभग 21 लाख रुपये कर दिया होगा। लेकिन तभी, जब बीच में शेयर न बेचे गए हों। इसी तरह 1 लाख रुपये के 41 लाख रुपये और 2.50 लाख रुपये के 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बन गए होंगे।

2 साल में Rajoo Engineers शेयर 1188 प्रतिशत चढ़ा

राजू इंजीनियर्स का शेयर पिछले 2 साल में 1188 प्रतिशत और एक साल में 62 प्रतिशत मजबूत हुआ है। केवल 2 सप्ताह में यह लगभग 30 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 25 पैसे प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। ​दिसंबर 2024 में शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 3 शेयरों पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर दिया था। इससे पहले अगस्त 2024 में भी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे थे।

कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 56 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 8.89 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच अर्निंग्स प्रति शेयर 54 लाख रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2024 में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 197.35 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 19.71 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 3.20 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

Godrej Properties का शेयर आगे देख सकता है 27% तक तेजी, ब्रोकरेज से मिली Buy रेटिंग

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com