होम ग्राउंड पर जीत का चौका लगाएगी RCB, रजत ने दिल्ली को अपने जाल में फंसाने के लिए प्लेइंग XI में किया ये बड़ा बदलाव

RCB Playing XI : आईपीएल 2025 का 18वां सीजन बड़े रोमांक ढंग से आगे बढ़ रहा है. एक के बाद एक जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. वहीं अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच 10 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने नए कप्तानों की मौजूदगी में इस सीजन प्रदर्शन में चार चांद लगा दिए हैं. आरसीबी ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ करीबी जीत हासिल की थी और अब अपनी बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखते हुए इस मैच में भी जीत दर्ज करना चाहेगी. जबकि अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली 3 में से 3 मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है. आइए इस मैच से पहले आरबीसी की संभावित प्लेइंग-11 (RCB Playing XI) के बारे में जान लेते हैं. रजत पाटीदार किन 11 धुरंधर के साथ मैदान पर उतर सकते हैं ? 

RCB Playing XI : रजत पाटीदार क्या कर सकते हैं बदलाव ?  

RCB Playing XI: रजत पाटीदार क्या कर सकते हैं बदलाव ?  
RCB Playing XI: रजत पाटीदार क्या कर सकते हैं बदलाव ?   Photograph: ( Google Image )

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम अभी तक खेले गए मुकाबले में अच्छे रंग में दिखी है. 4 मैच खेले हैं. जिसमें से 3 जीते और 1 मैच मे हार मिली. इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया है. अभी रजत पाटीदार ने अपनी बेस्ट टीम खिलाई है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बदलाव की कोई गुंजाइज नहीं दिख रही है. वो अपनी सैम टीम से साथ मैदान पर उतर सकते हैं. हालांकि, लियाम लिविंगस्टोन ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है. पिछले मैच में निराश किया है. लेकिन. कप्तान उन्हें एक ओर चांस देना चाहेंगे.

ओपनिंग जोड़ी : कोहली और फिल सॉल्ट

आरसीबी की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली और फिल सॉल्ट को देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ी नई बॉल के साथ धमाकेदार शुरुआत दिलाने के लिए जाने जाते हैं. पॉवर प्ले में दोनों प्लेयर्स ने काफी रन बटोरे हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिल्स के खिलाफ भी इस ओपनिंग पेयर को मैच का आगाज करते हुए देखा जा सकता है. विराट ने पिछले मैच में 67 और फिल सॉल्ट 4 रन बनाकर आउट हो गए थे.

RCB Playing XI: मध्य क्रम में ये खिलाड़ी संभालेंगे मोर्चा 

मध्य क्रम के बल्लेबाज आरसीबी के लिए अभी तक मैचों में वरदान साबित हुए हैं. कप्तान रजत पाटीदार स्पिनर्स को अच्छा खेलते हैं. बड़ी हिट्स लगाने में विश्वा रखते हैं. अच्छी लय में दिख रहे हैं. उनमें पारी बिल्ड करने की कला है. आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा देते हैं. जबकि उनके देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा मीडिल ओवर्स में मोर्चा संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं अंत में फिनिशर के रूप में बचा कुछा का पूरा करने में टिम डेविड और क्रुणाल पंड्या पीछे नहीं रहते हैं.

RCB Playing XI: टीम के पास है मंझा हुआ बॉलिंग यूनिट 

इस फ्रेचाइजी की बॉलिंग यूनिट हमेशा से एक बड़ी कमजोरी रही थी. लेकिन, इस बार फ्रेंचाइजी ने अच्छे गेंदबाजों पर दांव खेला. जिसकी वजह से टीम के पार अनुभवी और कुशल बॉलिंग यूनिट है. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड और भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार नई गेंद से कमान संभालेंगे. दोनों स्विंग कराने में सक्षम है. नई बॉल से विकेट भी निकालेते हैं. वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं स्पिनर टिम डेविड ने जरूरत पड़ने पर टीम को विकेटे दिलाई है. आरसीबी का ये बॉलिंग अटैक दिल्ली के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकता है.

RCB  की संभावित प्लेइंग XI : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल,

इम्पैक्ट प्लेयर :  सुयश शर्मा (आईपी)

यह भी पढ़े : 4 खिलाड़ी, जिन्होंने अपने नहीं बल्कि पिता के टैलेंट और नाम का उठाया फायदा, टीम इंडिया में कर गए डेब्यू

Read More at hindi.cricketaddictor.com