पेंसिल से भी पतला होगा Infinix का अगला 5G फोन, Apple और Samsung की बढ़ी टेंशन

Infinix Note 50s
Image Source : FILE
इनफिनिक्स नोट 50s

Infinix जल्द ही पेंसिल से भी पतला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट किया गया है। इनफिनिक्स का दावा है कि यह उनका अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा, जो कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। इनफिनिक्स ने इस फोन का एक मैक्रो पेज भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट किया है। चीनी कंपनी से पहले Samsung और Apple के स्लिमेस्ट फोन को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं। इनफिनिक्स का यह स्लिम फोन इन दोनों प्रीमियम ब्रांड्स की टेंशन बढ़ा सकता है।

मैक्रो पेज हुआ लाइव

इनफिनिक्स के इस फोन को Inifnix Note 50s 5G+ के नाम से पेश किया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर बनाए गए मैक्रो पेज पर फोन का नाम सामने आया है। इस स्मार्टफोन में 144Hz का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। Inifnix Note 50s 5G+ स्मार्टफोन में मैटालिक फिनिश, Gorilla Glass 5 जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस फोन में और कौन से फीचर्स होंगे, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Infinix Note 50s 5G

Image Source : FLIPKART

इनफिनिक्स नोट 50s 5G

Samsung Galaxy S25 Edge को अगले महीने 13 मई को लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग ने जनवरी में आयोजित हुए Galaxy Unpacked में अपने इस स्लिमेस्ट फोन को टीज किया था। इस महीने यानी अप्रैल में इसके लॉन्च किए जाने की खबरें सामने आई थी। हालांकि, कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को अगले महीने के लिए बढ़ा दी है।

इस स्मार्टफोन के अलावा Infinix ने हाल ही में भारतीय बाजार में Note 50x 5G को लॉन्च की है। यह फोन 6GB रैम + 128GB और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन में MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर, 5,500mAh कीबैटरी मिलती है। इस फोन में चार्जिंग के लिए 45W USB Type C मिलता है। 

पिछले दिनों पेश हुए इस फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जो 50MP के प्राइमरी और एक 8MP के सेल्फी कैमरा फीचर के साथ आता है।

यह भी पढ़ें – प्रीमियम स्मार्टफोन के साथ Nokia की भारत में वापसी, Alcatel ब्रांडिंग के साथ Flipkart पर हुआ लिस्ट

 

Read More at www.indiatv.in