टैरिफ टेंशन के बीच इन खबरों पर रहेगी बाजार की नजर, फोकस में रह सकते हैं ऑटो सेक्टर कई भारतीय उत्पाद अमेरिका में 40-45% तक सस्ते पड़ सकते हैं, जिससे एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा. खासकर ऑटो सेक्टर में भारत की कारें चीन की तुलना में 25-40% सस्ती हो सकती हैं. इसका असर इस सेक्टर से जुड़े शेयर पर दिख सकता है. इसके साथ आज कुछ और शेयर भी हैं जो खबरों के दम पर फोकस में रह सकते हैं. एप में देखें

Stock In News: अमेरिका ने चीन पर 104% तक का टैरिफ लागू कर दिया है, जिससे चीन से आयातित उत्पाद महंगे हो जाएंगे. इस स्थिति में भारत के लिए बड़ा मौका बन सकता है. कई भारतीय उत्पाद अमेरिका में 40-45% तक सस्ते पड़ सकते हैं, जिससे एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा. खासकर ऑटो सेक्टर में भारत की कारें चीन की तुलना में 25-40% सस्ती हो सकती हैं. टाटा मोटर्स को चीन की BYD के मुकाबले प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिल सकती है. यदि चीन टैरिफ वॉर में पीछे नहीं हटता, तो भारत के लिए कई और अवसर बन सकते हैं. इसके साथ आज कुछ शेयर ऐसे हैं जो खबरों के दम पर फोकस में रह सकते हैं. 

इन खबरों पर रहेगी नजर

DIXON TECH

ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर  

ज़ी बिज़नेस ने दिसंबर 9 को बताया था की इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट के लिए नई स्कीम पर सरकार काम कर रही है 

इलेक्ट्रॉनिक्स वैल्यू चेन को बढ़ावा देने के लिए ₹22919करोड़ की योजना 

11 आइटम्स के लिए योजना 

योजना में तीन इनसेंटिव कैटेगरी- Turnover, Capex, Hybrid 

6 साल के लिए जारी रहेगी स्कीम, जिसमें 1 साल का जेस्टेशन पीरियड 

उम्मीद बजट में आने की थी लेकिन कैबिनेट ने बाद में मंज़ूरी दी 

IT मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान 

कंपोनेंट प्रोडक्शन के लिए इंडस्ट्री के साथ बातचीत करेंगे 

FY25 में स्मार्टफोन का एक्सपोर्ट 2 Lk Cr के पार 

भारत से FY25 में 1.5 Lk Cr का iPhone एक्सपोर्ट 

 

Vedanta  

4 कंपनियों में कंपनी को डिमर्ज करने पर विचार कर रही 

कंपनी ने 6 कंपनियों में डीमर्जर करने की योजना थी 

NCLT के TSPL (पॉवर कारोबार) के डीमर्जर की याचिका को ख़ारिज किया था 

चीनी कंपनी SEPCO (Creditor) ने objection उठाया था 

 

AGRI + RURAL THEME STOCKS IN FOCUS  

स्काईमेट ने मॉनसून का पहला अनुमान जारी किया   

इस साल सामान्य मॉनसून रहने का अनुमान: स्काईमेट 

इस साल 103% बारिश का अनुमान: स्काईमेट 

अब अल-नीनो की आशंका खत्म: स्काईमेट 

इस साल सामान्य मॉनसून की संभावना 40% 

इस साल सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना 30% 

सामान्य से कम बारिश की सिर्फ 15% संभावना 

इस साल सूखे की संभावना 5% 


Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Zee Media 

402 Cr तक जुटाने को बोर्ड मंजूरी 

FCCBs के जरिए 402 Cr तक जुटाएगी 

FCCBs का फ्लोर प्राइस 13.04/Sh तय 

FCCBs: Foreign Currency Convertible Bonds 

 

Home First Finance Company India 

QIP फ्लोर प्राइस `1,019.25/शेयर तय (3% premium) 

 

Sasken Tech 

सब्सिडियरी ने BORQS Int का अधिग्रहण किया 

Sasken Design Solutions ने 338 Cr में अधिग्रहण किया 

 

Cochin Shipyard 

Drydocks World  के साथ MOU  

Ship repair cluster से जुड़ी काम काज पर फोकस करेगी  

कोच्ची, केरला और वदिनर, गुजरात में ship repair cluster बनाने पर रहेगा फोकस  

 

Concord Biotech 

US FDA से दवा की बिक्री को अंतिम मंजूरी 

Teriflunomide टैबलेट की बिक्री को अंतिम मंजूरी 

मल्टीपल स्क्लेरोसिस के इलाज में दवा का इस्तेमाल 

US में दवा का मार्केट साइज 3464 Cr 

 

Max India Ltd 

15 अप्रैल को बोर्ड की बैठक होगी 

बैठक में इक्विटी शेयर/राइट इश्यू या अन्य माध्यमों के जरिए फंड जुटाने पर विचार 

 

Route Mobile Ltd 

प्रॉक्सिमस ग्लोबल ने नया AI-संचालित SMS स्पैम और धोखाधड़ी सुरक्षा समाधान लॉन्च किया 

नया सॉल्यूशन प्रतिदिन लाखों अनवांटेड संदेशों को ब्लॉक करके उपभोक्ताओं को सुरक्षा देता है 

 

Adani Wilmar Ltd 

कंपनी का नाम 16 अप्रैल से AWL Agri Business Ltd होगा 

 

TBO TEK  

RBI rejects foreign party payment of Rs 71cr as per FEMA Act, 1999 

 

कंपनी को RBI से लेटर मिला 

कंपनी अपने सलाहकारों के परामर्श से उपलब्ध विकल्पों का मूल्यांकन कर रही है 

मूल्यांकन उचित कार्रवाई का निर्धारण करने के लिए RBI से मार्गदर्शन लेने की प्रक्रिया में है 

कंपनी लागू कानूनों और विनियमों के अनुपालन में आवश्यक कदम उठाएगी 

स्टॉक एक्सचेंजों को इस संबंध में किसी भी महत्वपूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराएगी 

 

NTPC Green Energy Ltd 

“NTPCMAHAPREIT GREEN ENERGY LIMITED” नाम से ज्वाइंट वेंचर कंपनी का गठन 

NTPC Green Energy की हिस्सेदारी 74% होगी 

Mahatma Phule Renewable Energy and Infrastructure की हिस्सेदारी 26 होगी 

JV कंपनी का महाराष्ट्र और भारत के किसी भी अन्य राज्य में 10 GW क्षमता तक स्टोरेज के साथ रिन्यूएबल एनर्जी पार्क डेवलप करेगी 

 

Lemon Tree Hotels Ltd 

कंपनी ने पश्चिम बंगाल सिलीगुड़ी में 63 रुम वाले होटल के लिए लाइसेंस करार किया 

होटल सब्सिडियरी Carnation Hotels Private Limited के जरिए मैनेज होगी 

होटल FY 2029 तक शुरू होने की उम्मीद 

 

Hindustan Aeronautics 

रक्षा मंत्रालय से D K Sunil के चेयरमैन और MD नियुक्ति को मंजूरी, नियुक्ति 9 अप्रैल से लागू 

 

Symphony Ltd 

12 अप्रैल को बोर्ड की बैठक होगी, बैठक में कई पहलुओं पर विचार 

सब्सिडियरी Symphony AU Pty, Australia, और b. IMPCO S de R.I. de C.V., Mexico (IMPCO) के विनिवेश पर विचार 

technology और Intellectual Property Rights (IPRs) के बेचने पर विचार 

Guangdong Symphony Keruilai Air Coolers Co. Ltd., China (GSK) द्वारा IMPCO को 43.5 cr में बेचने पर विचार 

GSK बिक्री का Symphony Limited को लोन चुकाने में करेगी 

जीएसके को सिम्फनी लिमिटेड, भारत को ऋण चुकाने के लिए बिक्री आय राशि (लागत, कर आदि के बाद) का उपयोग करने के लिए authorise करना 

 

BPCL  

BPCL और  Sembcorp Green Hydrogen India Private Limited के बीच JV बनी  

रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट पर काम करने केलिए यह करार  

साथ ही ग्रीन अमोनिया प्रोडक्शन, पोर्ट में एमिशन कटौती  जैसे काम काज पर भी फोकस करेगी 

 

Uco Bank+ IOB+ Bank of Maharashtra + PNB+ Central Bank & other PSU banks in focus 

1 State 1 RRB नियमो के अंतर्गत amalgamation के ज़रिये एक राज्य में एक RRB का गठन होगा 

(Note: Department of Financial Services notifies amalgamation of 26 RRBs in fourth phase of amalgamation. The rules will be applicable from 1st May. Restructuring to simplify structures and formation of single rural banks across Indian states ) 

FUND + PROMOTER ACTIONS  

Jyoti Structures  

इन्वेस्टर्स आशीष कचोलिया ने Q4 में कंपनी में हिस्सा 0.04% बढ़ाया 

Bulk Block Deals 

Sonata Software Ltd 

Seller 

Tata Mutual Fund sold 15 lk (0.53%) shares 304.08/share 

Deal size: 45.6 Cr   

The Phoenix Mills Ltd – 

Q4 में रिटेल सेल्स 15% बढ़कर 3262 Cr (YoY) 

FY25 में रिटेल सेल्स 21% बढ़कर 13,762 Cr (YoY) 

FY25 में ग्रॉस रेजीडेंशियल बिक्री `212 cr 

FY25 में कलेक्शन `219 cr. 

 

Signatureglobal (India) Ltd 

Q4 FY25 & FY25 अपडेट 

Q4 प्री-सेल्स 61% घटकर 1620 Cr (YoY) 

FY25 प्री-सेल्स 42% बढ़कर 10,290 Cr (YoY) 

Q4 में कलेक्शन 16% बढ़कर 1170 Cr (YoY) 

FY25 में कलेक्शन 41% बढ़कर 4380 Cr (YoY) 

FY25 में नेट डेट 1160 Cr से घटकर 880 Cr (YoY) 

एवरेज सेल्स रियलाइजेशन 11,762/sqft से बढ़कर 12,457/sqft 

FY25 47.71 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया 

 

IRB Infrastructure Developers Ltd 

March 2025 Toll Revenue 

FY 2024-25 ग्रॉस टोल रेवेन्यू 23% बढ़ा (YoY) 

FY25 ग्रॉस टोल रेवेन्यू 5,169 Cr से बढ़कर `6,360 Cr (YoY) 

मार्च में टोल रेवेन्यू `480.9 Cr से बढ़कर `556.8 (YoY) 

 

Shyam Metalics 

मार्च में स्टेनलेस स्टील की बिक्री 13% बढ़ी (YoY) 

स्टेनलेस स्टील की बिक्री 13% बढ़कर 6619 टन (YoY) 

Q4 में स्टेनलेस स्टील की बिक्री 24,133 टन 

FY25 में स्टेनलेस स्टील की बिक्री 66% बढ़ी (YoY) 

स्टेनलेस स्टील की बिक्री 66% बढ़कर 84,404 टन (YoY) 

मार्च में एल्युमीनियम फॉयल की बिक्री 2% घटी (YoY) 

एल्युमीनियम फॉयल की बिक्री 2% घटकर 1991 टन (YoY) 

FY25 में एल्युमीनियम फॉयल की बिक्री 20,791 टन 

 

Senco Gold 

Q4 में रिटेल सेल्स ग्रोथ 23% दर्ज (YoY) 

FY26 की शुरुआत मजबूत रहने की उम्मीद 

Q1 में 5-7 नए स्टोर खोलने की योजना 

Q4 में 4 नए स्टोर खुले, FY25 में 15 शोरुम खोले 

कुल स्टोर की संख्या 175 

5-7 नए स्टोर खोलने की योजना 

 

Read More at www.zeebiz.com