बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन दूसरे ज्यादातर सेक्टर के मुकाबले अच्छा रहा है। इस साल निफ्टी में जहां 6 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है वही बैंक निफ्टी सिर्फ 2 फीसदी गिरा है। सवाल है कि क्या बैंकिंग सेक्टर का बेहतर प्रदर्शन जारी रहेगा? क्या अभी बैंकिंग स्टॉक्स में निवेश करने से अच्छा मुनाफा हो सकता है? यह सही है कि ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी का बैंकों के प्रदर्शन पर सीधे कोई असर नहीं पड़ने जा रहा है। लेकिन, अगर टैरिफ की वजह से इकोनॉमी की ग्रोथ सुस्त पड़ती है तो इसका असर बैंकों के प्रदर्शन पर भी पड़ेगा।
लोन ग्रोथ 10 फीसदी से कम
कुछ प्राइवेट बैंकों ने चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजों के बारे में अपडेट्स जारी किए हैं। HDFC Bank की क्रेडिट ग्रोथ FY25 में साल दर साल आधार पर 5.4 फीसदा रही है। यह बैंक के गाइडेंस के मुताबिक है। Bandhan Bank, Yes Bank और IndusInd Bank की लोन ग्रोथ 10 फीसदी से कम है। CSB Bank की लोन ग्रोथ 30 फीसदी रही है। इसकी दो वजहें हैं। पहला सीएसबी बैंक का बेस लो है और दूसरा यह कि इसमें गोल्ड लोन में 35 फीसदी उछाल का बड़ा हाथ है।
डिपॉजिट ग्रोथ 10 फीसदी के करीब
एचडीएफसी बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ साल दर साल आधार पर 14 फीसदी रही। यह बैंकिंग सेक्टर की करीब 10 फीसदी डिपॉजिट ग्रोथ से ज्यादा है। इससे बैंक का सीडी रेशियो मार्च 2025 में 97 फीसदी पहुंच गया, जो दिसंबर 2024 में 99 फीसदी था। सितंबर 2024 में यह 101 फीसदी था। अगर बैंकिंग सेक्टर की बात की जाए तो पिछले दो सालों में 14-16 फीसदी रहने के बाद क्रेडिट ग्रोथ घटकर 10.9 फीसदी पर आ गया है। इस सुस्ती की वजह हायर बेस इफेक्ट माना जा रहा है।
बैंकों के गोल्ड लोन में तेज उछाल
मॉर्टगेज, एग्रीकल्चर और बड़े कॉर्पोरेट लोन की ग्रोथ में सुस्ती दिखी है। रियल एस्टेट को लोन की ग्रोथ में भी सुस्ती दिखी है। मजेदार बात यह है कि बैंकों की गोल्ड लोन बुक में इजाफा देखने को मिला है। इसमें गोल्ड की कीमतों में 37 फीसदी उछाल का हाथ हो सकता है। इसके अलावा गोल्ड लोन के वर्गीकरण में भी बदलाव हुआ है। फरवरी 2025 में डिपॉजिट ग्रोथ साल दर साल आधार पर 10 फीसदी रही। यह एक साल पहले की समान अवधि में 10.6 फीसदी ग्रोथ के करीब बराबर है।
यह भी पढ़ें: Stock Markets: एक झूठी खबर ने अमेरिकी मार्केट में भरी हवा, इंडिया में ऐसा हुआ तो क्या होगा?
इन बैंकों में निवेश का मौका
आरबीआई के इंटरेस्ट रेट में कमी का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। 9 अप्रैल को केंद्रीय बैंक इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी कर सकता है। उधर, केंद्रीय बैंक बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ाने की भी कोशिश कर रहा है। इससे बैंकिंग सेक्टर को पैसे की कमी नहीं रह जाएगी। अगर बैंकों की अर्निंग्स में कोई निगेटिव बात नहीं दिखती है तो बैंकों का प्रदर्शन अच्छा रह सकता है। हालांकि, HDFC Bank, ICICI Bank और Kotak Mahindra Bank के स्टॉक्स में निवेश का मौका दिख रहा है। SBI की वैल्यूएशन को देखते हुए इसके स्टॉक्स भी अट्रैक्टिव लग रहे हैं। छोटे बैंकों में CSB Bank अच्छा विकल्प दिख रहा है।
Read More at hindi.moneycontrol.com