‘छोरी 2’ से भी खौफनाक होगी ‘बिग बॉस 18’ फेम चुम दरांग की सीरीज, जानें कब और किस ओटीटी पर करें स्ट्रीम

Khauf OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर हॉरर थ्रिलर फिल्मों और वेब सीरीज का मेला लगने वाला है. इस हफ्ते प्लेटफॉर्म पर नुशरत भरूचा की हॉरर फिल्‍म ‘छोरी 2’ रिलीज होने वाली है. वहीं, इससे करारी टक्कर देने के लिए खतरनाक वेब सीरीज अगले हफ्ते स्ट्रीम होगी, जिसका नाम ‘खौफ’ है. इस खौफनाक सीरीज में ‘बिग बॉस 18’ फेम चुम दरांग, मोनिका पंवार, राजत कपूर, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं. ऐसे में अगर आप भी हॉरर जॉनर के शौकीन हैं तो आइए बताते हैं कब और कहां इस सीरीज को बिंजवॉच कर सकते हैं.

कब और कहां देखें खौफ सीरीज?

चुम दरांग स्टारर इस सीरीज का एक पोस्टर मंगलवार के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी करते हुए लिखा, ‘कुछ कमरों से यादें जुड़ी होती हैं. इस कमरे से भूत जुड़ा हुआ है.’ वहीं, आगे इस सीरीज की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है, जिसके मुताबिक यह वेब सीरीज अगले हफ्ते 18 अप्रैल को भारत समेत 240 से अधिक देशों में स्ट्रीम होगी.

खौफ की कहानी?

इस हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज ‘खौफ’ की कहानी मधु के अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने पर केंद्रित है, जो अपना शहर छोड़कर नए शहर आती है. इस अंजान शहर में वह एक हॉस्टल में रहती है. लेकिन जिंदगी में नई शुरुआत की सोच लेकर आई मधु इस बात से बिलकुल अनजान है कि वह जिस कमरे में रहती है, उसमें अज्ञात शक्तियों का वास है. धीरे-धीरे समय गुजरता है और मधु की जिंदगी एक खौफनाक चक्रव्यू में फंस जाती है. अब ऐसे में सवाल यह है कि क्या मधु उन शक्तियों से लड़कर अपनी जिंदगी की अच्छी शुरुआत कर पाती है या इस दलदल में फंस जाती है? इन सभी सवालों के जवाब आपको 18 अप्रैल को मिल जायेंगे.

यह भी पढ़े: Netflix Releases: जाट से ज्यादा दमदार फिल्में-सीरीज लेकर आ रहा नेटफ्लिक्स, पूरे हफ्ते होगा जबरदस्त मनोरंजन

Read More at www.prabhatkhabar.com