Chaitra Purnima 2025 Date snan daan hanuman janmotsav shubh yog significance

Chaitra Purnima 2025: पूर्णिमा सालभर में 12 होती है लेकिन चैत्र माह में आने वाली पूर्णिमा को हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, ये उत्साह का पर्व है क्योंकि इस दिन केसरीनंनद और माता अंजनी के लाल संकटमोचन हनुमान जी का जन्म हुआ था. चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. चैत्र पूर्णिमा इस साल 2025 में कब मनाई जाएगी, पूजा का मुहूर्त भी यहां जान लें.

चैत्र पूर्णिमा 2025 कब ?

चैत्र पूर्णिमा 12 अप्रैल 2025 शनिवार को मनाई जाएगी. इस बार हनुमान जयंती पर शनिवार का संयोग बन रहा है जो बेहद दुर्लभ और कल्याणकारी माना जाता है. कहते हैं जो लोग चैत्र पूर्णिमा पर रामचरितमानस, सुंदरकांड का पाठ अपने घर में करते हैं वहां हनुमान जी का वास होता है. समस्त संकट दूर हो जाते हैं.

चैत्र पूर्णिमा 2025 मुहूर्त

चैत्र पूर्णिमा 12 अप्रैल 2025 को प्रात: 3 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 13 अप्रैल 2025 को सुबह 5 बजकर 51 मिनट पर होगा. इस दिन स्नान-दान के अलावा सत्यनारायण पूजा, हनुमान जी की पूजा, चंद्रमा को अर्घ्य और लक्ष्मी जी की पूजा का विशेष महत्व है.

  • पूर्णिमा स्नान मुहूर्त – सुबह 4.29 – सुबह 5.14
  • सत्यनारायण पूजा-  7.35 – सुबह 9.10
  • चंद्रोदय समय – शाम 6.18

हनुमान जी की पूजा के लिए ये पूरा दिन शुभ है. वैसे बजरंगबली की पूजा सुबह या फिर शाम को करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था. हनुमान जयन्ती के दिन मन्दिरों में प्रातः ब्रह्ममुहूर्त में आध्यात्मिक प्रवचनों का आयोजन किया जाता है और यह आयोजन सूर्योदय के साथ ही समाप्त हो जाते हैं.

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर विवाह करना कितना शुभ होता है?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com