विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने एक दूसरे की ली मौज, बीच पिच में खड़े होकर चला बैंटर

Virat Kohli: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 21वां मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है। इस मैच में एमआई के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी करीब तीन महीने बाद क्रिकेट एक्शन में वापसी कर रहे हैं। इंजरी से वापसी कर रहे बुमराह का प्रदर्शन अभी तक इस मैच में मिला-जुला रहा है। मगर बीच मैदान विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह के बीच जमकर मस्ती देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि इस वीडियो को फैंस के द्वारा जमकर पसंद भी किया जा रहा है।

विराट- बुमराह ने लिए मजेVirat and Bumrah Funny Moment IPL 2025

करीब तीन महीने बाद इंजरी से वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह का स्वागत विराट कोहली ने भी अपने ही खास अंदाज में किया था। इस सीजन पहली बार बुमराह को फेस कर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने दूसरी ही गेंद को दर्शकदीर्घा में डिपॉजिट कर दिया था। मगर इसके बाद पारी का 11वां ओवर डालने आए बुमराह की एक गेंद पर रजत पाटीदार गेंद को डिफेंड करते हैं और गेंद सीधा बुमराह के पास चली जाती है, जिसके बाद बुमराह उस गेंद को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थ्रो करने का प्रयास करते हैं।

इस घटना के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरफ देखकर पहले मुस्कुराते हैं और फिर बाद में विराट, बुमराह को मजाक-मजाक में कंधे से हल्का सा धक्का देते हैं, जिसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ जाती है। हालांकि, इसके बाद बुमराह अपने ओवर की अगली गेंद डालने के लिए रनअप की ओर बढ़ जाते हैं।

कोहली ने खेली विराट पारी

वहीं, मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की बात करें, तो इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर जबरदस्त बल्लेबाजी की और 42 गेंदों पर 67 रन की धमाकेदार पारी खेली। कोहली ने इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक ठोका है। हालांकि, आउट होने के बाद बिल्कुल भी खुश दिखाई नहीं दिए और ड्रेसिंग रूम में जाकर पहले उन्होंने अपना बल्ला फेंका और फिर ग्लव्स भी फेंक दिया। मानों वह अभी और बल्लेबाजी करना चाहते थे। इस मैच में कोहली मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या की गेंद का शिकार बने। वहीं, इस मैच में कोहली (Virat Kohli) ने एक विराट रिकॉर्ड भी अपने नाम स्थापित कर लिया है। इस दिग्गज ने 386 टी20 पारियों में  13 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह यह कारनामा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

ये भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या के इस फैसले पर तिलमिलाए रोहित शर्मा, ड्रेसिंग रूम से बैठे-बैठे सुनाई खरी-खोटी

ये भी पढ़ें- रजत पाटीदार और विराट कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने लूटी महफ़िल, सोशल मीडिया पर फैंस ने मीम्स से की तारीफ

Read More at hindi.cricketaddictor.com