यूपी में नहीं निकल रही है ‘टमाटर किसानों’ की लागत, भाजपा सरकार खेती-किसानी की कर रही उपेक्षा: अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, भाजपा की सोच अर्थव्यवस्था हो या राजनीति सबमें बिचौलियोंवाली है। भाजपाई किसानों की ज़मीन और कारोबार को बड़े स्तर पर पूँजीपतियों को दे देना चाहते हैं, जिससे उनसे सीधे मोटा चंदा वसूला जा सके।

पढ़ें :- CMO Transfer: राजनीतिक गलियारों में शुरू हुई चर्चा, सीएमओ के ट्रांसफर में फिर चला मुकेश श्रीवास्तव का सिक्का

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि, यूपी में ‘टमाटर किसानों’ की लागत भी नहीं निकलना बताता है कि भाजपा सरकार खेती-किसानी की कितनी उपेक्षा करती है। दरअसल भाजपाई उत्पादन में नहीं बल्कि किसी भी चीज़ को ख़रीदने-बेचने के काम को बढ़ावा देते हैं, जिससे बीच में कमाया जा सके।

पढ़ें :- अखिलेश ने मायावती को दिया बड़ा झटका, बसपा सरकार में मंत्री रहे दद्दू प्रसाद सपा में शामिल

उन्होंने आगे लिखा कि, भाजपा की सोच अर्थव्यवस्था हो या राजनीति सबमें बिचौलियोंवाली है। भाजपाई किसानों की ज़मीन और कारोबार को बड़े स्तर पर पूंजीपतियों को दे देना चाहते हैं, जिससे उनसे सीधे मोटा चंदा वसूला जा सके। इस बात का प्रमाण वो काले क़ानून थे, जो भाजपा सरकार अपने गलत मंसूबों की वजह से लाई तो थी परंतु किसानों की जागरूकता और एकता के कारण लागू न कर सकी।

इसीलिए भाजपा सरकार खेतीबाड़ी के काम को लगातार हतोत्साहित करती है। भाजपा ने ही अपनी गलत नीतियों की वजह से ‘छुट्टा जानवरों’ की समस्या को जन्म दिया है जिससे फसलें अनाथ पशु खा जाएं और किसान खेती से हताश होकर किसानी का काम छोड़ दे और ज़मीनों पर भाजपाई पूंजीपतियों का क़ब्ज़ा हो जाए।

 

Read More at hindi.pardaphash.com