दुनियाभर के शेयर बाजार धड़ाम, लेकिन Sensex-Nifty अब भी आगे; क्रैश के बीच पढ़ लें राहतभरी खबर

Stock Market Crash: ग्लोबल टैरिफ वॉर के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि इस पूरे दौर में भारतीय शेयर बाजारों ने अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया है. 2 अप्रैल से अब तक निफ्टी 50 में सिर्फ 5.6% की गिरावट आई है, जबकि अमेरिका, यूरोप और एशिया के कई बड़े इंडेक्स भारी गिरावट का शिकार हुए हैं. वो भी भारतीय शेयर बाजार में आज सोमवार को बड़ी गिरावट आई, लेकिन आखिरी घंटे में बाजार फिर भी रिकवर करते हुए दिखाई दिए.

टैरिफ वॉर के असर से पूरी दुनिया के बाजार बुरी तरह टूटे हैं, लेकिन भारत की गिरावट बाकी बाजारों की तुलना में कम रही है. इसका एक कारण भारत की लोकल इकॉनमी पर ज्यादा निर्भरता और अपेक्षाकृत कम ट्रेड एक्सपोजर हो सकता है. हालांकि, आगे की दिशा वैश्विक हालात और नीतिगत फैसलों पर निर्भर करेगी.

अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट

S&P 500: 9.9%

Dow Jones: 8.7%

Nasdaq Composite: 10.5%

एशियाई बाजारों का हाल

Nifty 50 (भारत): 5.6%

Nikkei 225 (जापान): 12.6%

Hang Seng (हांगकांग): 14.5%

KOSPI (दक्षिण कोरिया): 7.7%

यूरोपीय बाजारों में भी भारी दबाव

FTSE 100 (UK): 11.5%

DAX (जर्मनी): 15%

CAC 40 (फ्रांस): 13.2%

Jeojit Financials के रिसर्च प्रमुख, विनोद नायर ने कहा कि अमेरिका और अन्य बड़े देशों में ट्रेड वार की आंशका के चलते शेयर बाजार में बड़ी गिरावट हुई. आईटी और मेटल में सबसे अधिक गिरावट हुई. इसकी वजह अमेरिका में मंदी आने की संभावना है. उन्होंने आगे कहा कि इन टैरिफ से अन्य देशों के मुकाबले भारत के प्रभावित होने की संभावना कम है. साथ ही निवेशकों को सलाह दी कि घरेलू थीम पर फोकस करें.

Read More at www.zeebiz.com