Akshaya Tritiya 2025 Muhurat it to Get Married Shubh or Ashubh

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के दिन का हर हिंदू व्यक्ति बेसब्री से इंतजार करता है, क्योंकि ये दिन अक्षय फल (जिसका कभी क्षय न हो) प्रदान करता है. यही वजह है कि मांगलिक कार्य, नए काम की शुरुआत, सोना-चांदी, वाहन, बही खाता आदि की खरीदी के लिए अक्षय तृतीया बहुत महत्वपूर्ण होता है.

अक्षय तृतीया पर भारत में सबसे ज्यादा शादियां होती है. इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को है. आखिर क्यों अक्षय तृतीया विवाह के लिए सबसे शुभ माना गया है आइए जानते हैं.

अक्षय तृतीया विवाह के लिए क्यों शुभ है ?

शास्त्रों के मुताबिक इस दिन विवाह करने से जीवन भर साथ रहने का वरदान मिलता है. इसी कारण मुहूर्तों में इस दिन को विशिष्टता हासिल है. अक्षय तृतीया पर शादी करने वालों का जीवन सदा सुखमय रहता है, पति-पत्नी के बीच प्रेमभाव बना रहता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि सूर्य और चंद्रमा इस दिन अपने सबसे उज्ज्वल चरण में रहते हैं.

जिन दंपत्तियों का विवाह मुहूर्त साल भर में नहीं निकल पाता है वे अक्षय तृतीया के दिन बिना पंचांग और मुहूर्त देखे विवाह कर सकते हैं. अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त रहता है. अबूझ का मतलब है कि बिना मुहूर्त निकाले भी इस दिन शादी कर सकते हैं.

मांगलिक दोष

जानकारों के अनुसार जिन लोगों की कुंडली नहीं मिलती लेकिन वह विवाह की इच्छा रखते हैं तो ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन वह विवाह कर सकते हैं. कहा जाता है कि अक्षय तृतीया पर विवाह करके बेमेल कुंडली के सभी नकारात्मक प्रभावों से छुटकारा पा सकते हैं.

विवाह के लिए अक्षय तृतीया पर करें ये उपाय

  • भगवान शिव और माता पार्वती का रुद्राभिषेक करें.
  • शिवालय में मिट्टी का घड़ा दान करें.
  • अपने हाथों में एक नारियल लें. अपने इष्ट देवता को ध्यान में रखते हुए अपना नाम और गोत्र बोलें और पवित्र बरगद के पेड़ के चारों ओर सात चक्कर लगाएं. फिर, अपने विवाह में आने वाली बाधाओं से छुटकारा पाने के लिए नारियल को उस पेड़ के नीचे छोड़ दें.

साप्ताहिक पंचांग 7 से 13 अप्रैल 2025: कामदा एकादशी, हनुमान जयंती इस सप्ताह में कब ? 7 दिन के मुहूर्त, राहुकाल जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com