ayushmann khurrana wife Tahira Kashyap Diagnosed breast cancer Agin after 7 years World Health Day | आयुष्मान खुराना की पत्नी Tahira Kashyap को 7 साल बाद दोबारा हुआ ब्रेस्ट कैंसर, लिखा

Tahira Kashyap Breast Cancer: एक्टर आयुष्मान खुराना पत्नी और फिल्ममेकर-ऑथर ताहिर कश्यप ने बहादुरी और हिम्मत से 2018 में ब्रेस्ट कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ी थी. अब उन्हें दोबारा ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. ताहिरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी. सोशल मीडिया पर उनके इस मुश्किल समय में फैंस उन्हें प्यार और सपोर्ट दे रहे हैं.

ताहिरा कश्यप ने किया ये पोस्ट 
ताहिरा कश्यप ने पोस्ट में लिखा, ‘सात साल की नियमित जांच के बाद. ये एक दृष्टिकोण है. मैं सभी के लिए यही सुझाव देना चाहती हूं कि जिन्हें रोज मैमोग्राम करवाने की जरुरत है. मेरे लिए राउंड 2… मुझे ये दोबारा हो गया है.’

उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘जब जिंदगी आपको नींबू दे तो नींबू पानी बना लें. जब जीवन बहुत उदार हो जाता है और दोबारा आपके सामने फेंकता है, तो आप उन्हें शांति से अपने फेवरेट काला खट्टा में मिला लें. और अच्छे इरादों के साथ इसे पीएं. क्योंकि एक तो ये एक बेहतर है और दूसरा आप जानते हैं कि आप एक बार फिर अपना बेस्ट देंगे. नियमित स्क्रीनिंग करवाएं. मैमोग्राम से घबराएं नहीं. ब्रेस्ट कैंसर एक और बार. हमारे बस में जितना हो उतना अपना ख्याल रखें.’

बता दें कि 2018 में ताहिर का ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. ताहिर ने इसके बारे में जागरूकता फैलाई और अपनी जर्नी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर के निशान भी दिखाए थे. ताहिरा ने वर्ल्ड कैंसर डे पर अपनी बिना बालों के फोटोज शेयर की थी और पावरफुल मैसेज लिखा था. उन्होंने ट्रीटमेंट के दौरान के मोमेंट्स भी शेयर किए थे.

बता दें कि ताहिरा कश्यप ने शॉर्ट फिल्म पिन्नी और टॉफी डायरेक्ट की थी. इसके अलावा 2024 में उन्होंने फिल्म शर्मा जी की बेटी डायरक्ट की थी. इस फिल्म में दिव्या दत्ता, सयामी खेर जैसी एक्ट्रेस नजर आई थीं.

ये भी पढ़ें- Allu Arjun Birthday: ‘पुष्पा 3’ ही नहीं, इन चार फिल्मों में भी दिखेगा अल्लू अर्जुन का जबरदस्त अवतार, देखें लिस्ट

Read More at www.abplive.com