दिल की धड़कन तेज हो जाएगी जब ओटीटी पर देखेंगे ये वेब सीरीज, अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ से मिलती-जुलती है इसकी कहानी

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार और आर माधवन की आने वाली फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होने वाली है. कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च हुआ है, जो फैंस को अपनी ओर खींचने में सफल रही. फैंस उनके और आर माधवन की एक्टिंग से भी काफी इम्प्रेस हुए है. जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी पर बनी इस फिल्म में उस समय की स्थिति को दिखाया गया है. हालांकि ओटीटी पर मार्च में एक सीरीज रिलीज हुई है, जो इसी कहानी पर बनाई गई है और केसरी 2 से मिलती है.

इस हत्याकांड के बाद की कहानी है फिल्म में
केसरी चैप्टर 2 की कहानी में दिखाया गया है कि एक वकील सी. शंकरन नायर अदालत में ब्रिटिश शासन को हराते है. 13 अप्रैल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड के समय जनरल रेजिनाल्ड डायर ने पुलिस के साथ मिलकर बैसाखी मेले में पार्क से निकलने के रास्ते को बंद कर दिया था और वहां सभी पुरुष, महिलाओं और बच्चों को मार दिया गया था. इस फिल्म में इस कांड के बाद की कहानी को दर्शाया गया है. हालांकि कई फिल्में और वेब सीरीज इस कहानी पर बनाई गई है.

कांतिलाल पर बनी है यह सीरीज
मार्च को राम माधवनी की ओर से निर्देशित ‘The Waking of a Nation’ वेब सीरीज सोनी लिव पर रिलीज हुई थी. इस सीरीज में जलियांवाला बाग हत्याकांड को हंटर कमीशन सदस्य और वकील कांतिलाल के नजरिए से दिखाया गया था. जब जनरल डायर पुलिस को जलियांवाला बाग में गोली चलने के लिए कहता है, तब कांतिलाल इस काली साजिश का पर्दाफाश करने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालता है. इस सीरीज के 6 एपिसोड है और IMBD पर भी इसे 10 में से 8.5 रेटिंग मिले है.

निर्देशक को पता था केसरी चैप्टर 2 की कहानी
जब निर्देशक से बॉलीवुड हंगामा ने केसरी चैप्टर 2 के प्लॉट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘हम इसके बारे में जानते है. हमें 4 साल पहले पता था कि अक्षय, अनन्या और आर माधवन यह फिल्म कर रहे है, जिसमें लन्दन के एक कोर्ट केस को दिखाया गया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘देखा जाए तो यह सामान नहीं है, लेकिन यह इस हत्याकांड के बारे में है. इस फिल्म को देखने वाले लोगों ने मुझे बताया है कि यह फिल्म अच्छी है. मैं इसके सफल होने की कामना करती हूं. हम जानते है कि काम करना और उसे सामने दिखाना कितना बड़ा चमत्कार है. मैं चाहता हूं उनकी फिल्म अच्छा प्रदर्शन करें.’

यहां पढ़ें- CID: एसीपी प्रद्युमन की पहली सैलरी कितनी थी? एक एपिसोड के लिए लेते हैं लाखों में फीस

The post दिल की धड़कन तेज हो जाएगी जब ओटीटी पर देखेंगे ये वेब सीरीज, अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ से मिलती-जुलती है इसकी कहानी appeared first on Prabhat Khabar.

Read More at www.prabhatkhabar.com