Trump Tariff Effect: अमेरिकी टैरिफ की आंच में अमेरिका की भी स्टॉक मार्केट बुरी तरह झुलस गया है। महज दो कारोबारी दिनों में एसएंडपी 500 इंडेक्स टूटकर 11 महीने के निचले स्तर पर आ गया और इस पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.4 ट्रिलियन डॉलर घट गया है। अमेरिका के फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने जब कहा कि टैरिफ के चलते महंगाई दर पर लगातार असर पड़ सकता है तो इसने मार्केट को और झटका दे दिया। वर्जीनिया के आर्लिंगटन में सोसाइटी फॉर एडवांसिंग बिजनेस एडिटिंग एंड पब्लिशिंग कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जितनी आशंका थी, उससे भी कहीं अधिक टैरिफ का इकॉनमी पर असर दिखेगा। ऐसे में ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी है। इससे पहले ट्रंप ने पॉवेल पर ब्याज दरों में कटौती करने का दबाव डाला था।
बेयर्स के चंगुल में अमेरिकी मार्केट ?
एसएंडपी500 (S&P100) की बात करें तो यह 5 अप्रैल को करीब 6 फीसदी गिरकर बंद हुआ है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे बड़ी एक-दिनी गिरावट है। इसके सिर्फ 14 शेयर ही ग्रीन हैं। नास्डाक 100 (Nasdaq 100) भी करीब 6 फीसदी टूटकर बेयर्स के चंगुल में फंस गया है। फरवरी के हाई से 20 फीसदी जैसी तेजी गिरावट इससे पहले सिर्फ वर्ष 2020 में कोरोना महामारी और वर्ष 2000 के डॉट कॉम विस्फोट के समय आई थी। एसएंडपी500 के सभी 11 सेक्टर्स में गिरावट आई। एनवीडिया कॉर्प (Nvidia Corp) और एपल इंक करीब 7% गिर गए, जबकि टेस्ला इंक 10% फिसला है।
क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?
न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग से बातचीत में Pictet Asset Management के मुख्य रणनीतिकार लूका पाओलिनी ने कहा कि मार्केट बुरी तरह टूट रहा है और बढ़ते कारोबारी जंग में अमेरिकी इकॉनमी के मंदी में जाने का खतरा बन गया है जिससे मार्केट और भी नीचे आ सकता है। उन्होंने कहा कि चीन ने जवाबी कार्रवाई की, इसमें कोई आश्चर्य नहीं लेकिन अब मंदी का रास्ता तैयार हो गया है और जब तक ट्रंप पीछे नहीं हटते हैं, स्थिति सुधरने वाली नहीं दिख रही है। बता दें कि चीन अमेरिकी आयात पर 10 अप्रैल से 34 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है। ट्रंप की बात करें तो उनका कहना है कि वह अपनी आर्थिक नीतियां कभी नहीं बदलेंगे। होरिजोन इंवेस्टमेंट्स के मुख्य निवेश अधिकारी स्कॉट लैंडर का कहना है कि जॉब्स पर अच्छी रिपोर्ट भी फिलहाल मंदी की आशंका को शांत करने के लिए पर्याप्त नहीं है क्योंकि इससे यह नहीं पता चलेगा कि ट्रेड वार से इकॉनमी को कितना नुकसान पहुंचेगा। अब ट्रेडर्स की निगाहें ब्याज दरों में कटौती पर है।
Tariff War: रेसिप्रोकल टैरिफ पर चीन के पलटवार को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया घबराहट, कहा- ‘गलत कदम उठा लिया’
Trump Tariffs Impact on India: ट्रंप टैरिफ से टेक्सटाइल में जगी उम्मीद
Read More at hindi.moneycontrol.com