7 अप्रैल से शुरू हो रहे नए सप्ताह में भी पब्लिक इश्यू का सूखा जारी रहने वाला है। पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी कोई नया IPO नहीं खुल रहा है। यहां तक कि पहले से खुला कोई IPO भी नहीं है। मेनबोर्ड सेगमेंट में तो पिछले डेढ़ महीने से भी ज्यादा वक्त से कोई नया पब्लिक इश्यू नहीं आया है। इस सेगमेंट में आया आखिरी IPO क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स का था। यह 14-18 फरवरी के बीच खुला था। शेयर 24 फरवरी को BSE और NSE पर लिस्ट हुए थे।
अब नए SME IPO का भी सूखा शुरू हो गया है। जहां तक स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग्स की बात है तो इस हफ्ते 3 कंपनियां बाजार में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। ये तीनों SME सेगमेंट की हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…
Retaggio Industries IPO: 15.50 करोड़ रुपये का यह इश्यू 27 मार्च को खुला और 2 अप्रैल को बंद हो गया। इसे कुल 1.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। IPO में 61.98 लाख नए शेयर जारी हुए। अब शेयरों की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर 7 अप्रैल 2025 को होगी। कंपनी जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज को चुकाने और वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।
Spinaroo Commercial IPO: इस इश्यू का साइज 10.17 करोड़ रुपये था। इसमें 19.94 लाख नए शेयर जारी हुए। इश्यू 28 मार्च को खुला और 3 अप्रैल को बंद हो गया। इसे कुल 1.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 8 अप्रैल 2025 को हो सकती है। कंपनी IPO से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट खर्चों के लिए करेगी।
Infonative Solutions IPO: यह भी 28 मार्च को खुला और 3 अप्रैल को बंद हो गया। इश्यू का साइज 24.71 करोड़ रुपये था। इसमें 31.28 लाख नए शेयर जारी हुए। IPO को कुल 4.53 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के शेयर BSE SME पर 8 अप्रैल, 2025 को लिस्ट हो सकते हैं।
Multibagger Stock: 5 साल में ₹65000 के बने ₹1 करोड़, 2 साल के अंदर 5800% रिटर्न
Read More at hindi.moneycontrol.com