BTST/STBT Calls for Monday : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ बम ने इंडियन मार्केट का मूड बिगाड़ दिया। सेंसेक्स, निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी 346 प्वाइंट गिरा तो सेंसेक्स 931 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। FMCG को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट रही। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली रही। निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में गिरावट नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। । ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल – Marico
प्रकाश गाबा ने सोमवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए मैरिको में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 677 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 685-700 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 672 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का STBT कॉल – REC
मानस जायसवाल ने सोमवार को कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए आरईसी में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 403 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 390 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 411 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।
Technical View: निफ्टी हाल के स्विंग हाई से 1,000 अंक गिरा, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज
Arihant Capital की कविता जैन का BTST कॉल – Bajaj Finance
कविता जैन ने सोमवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए बजाज फाइनेंस में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 8708 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 8900 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 8690 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का STBT कॉल – JSPL
राजेश सातपुते ने सोमवार को कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए जेएसपीएल में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 853 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 820 से 800 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 865 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का STBT कॉल – Mphasis
रचना वैद्य ने सोमवार को कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए एमफैसिस में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2240 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 2200 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 2270 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Read More at hindi.moneycontrol.com