PBKS vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 18वां मुकाबला मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच खेला गया था, जिसमें राजस्थान ने 50 रन से शानदार जीत दर्ज की है। वहीं, श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की यह लगातार दो जीत के बाद इस सीजन की पहली हार है, तो वहीं, राजस्थान की यह चार मैचों में दूसरी जीत है। बतौर कप्तान पहली जीत के बाद कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि…।
जीत के बाद कप्तान ने दिया बयान
पंजाब किंग्स के विरुद्ध धमाकेदार जीत हासिल करने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि
”जिस तरह से हमने पावरप्ले (बल्लेबाजी के दौरान) में शुरुआत की, मुझे लगा कि हम थोड़ा पीछे रह गए हैं। लेकिन हमारे पास जिस तरह की बल्लेबाज़ी थी और हम संघर्ष कर रहे थे, मुझे लगा कि वे (पंजाब किंग्स)भी ऐसा ही करेंगे। यह एक अच्छा स्कोर था। आर्चर और संदीप की बहुत ही घातक जोड़ी है। जहां जोफ्रा 150 की गति से गेंदबाजी करते हैं तो संदीप शर्मा 115 की गति से। संदीप शर्मा पिछले कुछ ओवरों से मेरे लिए डेथ और पावलप्ले में गेंदबाजी कर रहे हैं और वह भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं।”
बल्लेबाजों ने किया धमाकेदार प्रदर्शन
बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाने वाली मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच पर राजस्थान (PBKS vs RR) के बल्लेबाजों ने खूब फायदा उठाया। पहले विकेट के लिए कप्तान संजू सैमसन ने युवा ओपनिंग बैटर यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 62 गेंदों पर 89 जोड़े और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की मजबूत नींव रखी।
संजू (38) के आउट होने के बावजूद यशस्वी ने तेज तर्रार रन बनाना जारी रखा और आउट होने से पहले 45 गेंदों पर 67 रन ठोक दिए। इसके बाद फिनिशिंग टच देने का कार्य रियान पराग ने बखूबी निभाया। पराग ने 25 गेंदों पर धुआंधार 43 रन बनाए। वहीं, धुव्र जुरेल ने 5 गेंदों पर 13 और शिमरोन हेटमायर ने 12 गेदों पर 20 रन का योगदान देकर राजस्थान को 200 का आंकड़ा पार करवाने में अहम योगदान दिया।
जोफ्रा आर्चर ने किया बड़ा शिकार
राजस्थान (PBKS vs RR) के अनुभवी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पंजाब किंग्स को पारी के पहले ओवर की पहली गेंद पर प्रियांश आर्य को क्लीन बोल्ड करके करारा झटका दिया। इसके बाद आर्चर ने कप्तान श्रेयस अय्यर को भी 10 के निजी स्कोर पर चलता कर दिया। वहीं संदीप शर्मा ने मार्कस स्टोइनिस भी एक रन बनाकर पवेलियन लौटा दिया, तो कुमार कार्तिकेय ने प्रभसिमरन सिंह (17) का शिकार किया। इस मैच में जोफ्रा आर्चर ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए थे। वहीं, संदीप शर्मा और महीश तीक्ष्णा ने दो-दो विकेट हासिल किए थे, तो, कुमार कार्तिकेय और वानिंदु हसरंगा ने एक-एक विकेट हासिल किया था।
ये भी पढ़ें- “आग लगे बस्ती में, हम अपनी मस्ती में”, जोफ्रा आर्चर को सोता देख फैंस ने लिए मजे
ये भी पढ़ें- ”पावर प्ले में हमारे लिए…” घर पर बैक टू बैक हार के बाद बौखलाए ऋतुराज गायकवाड़, धोनी नहीं इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार
Read More at hindi.cricketaddictor.com