वक्फ बिल पर झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी बोले, ‘देश के भावी प्रधानमंत्री राहुल गांधी अल्पसंख्यकों के…’

वक्फ संशोधन बिल के राज्यसभा और लोकसभा से पास होने के बाद कांग्रेस विधायक और झारखंड के कैबिनेट मंत्री इरफान अंसारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘देश के भावी प्रधानमंत्री राहुल गांधी दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों के साथ खड़े हैं. कांग्रेस पार्टी के रहते हमें घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है.

इरफान अंसारी ने आगे लिखा, “बीजेपी के हर अन्याय का जवाब दिया जाएगा. वक्फ बोर्ड में किसी भी प्रकार का संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा. पिछले 13 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सत्ता में हैं, लेकिन एक भी अल्पसंख्यक उनके पास न काम लेने गया और न ही काम मांगने गया. इसके बावजूद, लगातार अन्याय किया जा रहा है.

मंत्री ने लिखा, “हमारे अधिकार छीनने की हर कोशिश का पुरजोर विरोध किया जाएगा और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम अपनी लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़ेंगे. जैसे कृषि कानून वापस लिए गए थे, वैसे ही वक्फ कानून में किया गया अन्यायपूर्ण संशोधन भी वापस लेना होगा.”

Read More at www.abplive.com