Sikandar Box Office Collection Day 6: एआर मुरुगादॉय निर्देशित और सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में 30 मार्च को रिलीज हुई थी. ईद के मौके पर आई भाईजान की इस पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा से ओपनिंग डे पर बड़ा रिकॉर्ड और नए बेंचमार्च सेट करने की उम्मीद दी. लेकिन फिल्म को ना तो क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला और ना ही ऑडियंस से इसे तगड़ा रिस्पॉन्स मिला. हालांकि तीन दिन तक फिल्म ने ठीक-ठाक कारोबार किया लेकिन इसके बाद तो जैसे इसकी कमाई को ग्रहण लग गया. हर गुजरते दिन के साथ इसका कलेक्शन घटता रहा है. चलिए यहां जानते हैं ‘सिकंदर’ ने रिलीज के छठे दिन यानी शुक्रवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘सिकंदर’ ने छठे दिन कितनी की कमाई?
सलमान खान के स्टारडम वाली ‘सिकंदर’ ने जब सिनेमाघरों में दस्तक दी तो ऐसा लग रहा कि भई ये फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी हिट साबित होगी. वैसे फिल्म के साथ हिट होने के कई फैरक्टर्स भी थे एक तो इसे ए आर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया था दूसरा इसमें सुपरस्टार सलमान खान थे और तीसरा फैक्टर रश्मिका मंदाना थी जिन्हें लकी चार्म माना जाता है. हालांकि ‘सिकंदर’ के लिए ये कोई फैक्टर काम नहीं आया और ये बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई अलबत्ता चौथे ही दिन इस फिल्म की हालत बिगड गई. यूं कहिए कि सलमान खान की ये फिल्म दर्शकों के पल्ले ही नहीं पड़ी. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक
- ‘सिकंदर’ ने रिलीज के पहले दिन 26 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- दूसरे दिन फिल्म ने 29 करोड़ और तीसरे दिन 19.5 करोड़ कमाए.
- चौथे दिन ‘सिकंदर’ का कलेक्शन 9.75 करोड़ और पांचवें दिन 6 करोड़ रहा.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने छठे दिन 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- इसी के साथ ‘सिकंदर’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 94.00 करोड़ रुपये हो गई है.
‘सिकंदर’ के लिए 100 करोड़ी बनना हो रहा मुश्किल
‘सिकंदर’ की कमाई हर दिन घट रही है. अब तो ये चंद करोड़ कमाने में भी फिसड़्डी साबित हो रही है. शॉकिंग बात ये है कि इसे रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और इसके लिए 100 करोड़ी बनना नाकों चने चबाने जैसा हो रहा है. फिल्म की हालत इतनी बुरी है कि मेकर्स की भी रातों की नींद उड़ी हुी है कि 200 करोड़ की लागत में बनी ये फिल्म अपना बजट कैसे वसूलेगी? अब देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर ‘सिकंदर’ कैसा परफॉर्म करती है.
ये भी पढ़ें-Manoj Kumar Death: महाकाल का रुद्राक्ष, साईं की भभूति और इंडिया का फ्लैग लेकर मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुचीं रवीना टंडन
Read More at www.abplive.com