ipl 2025 did hardik pandya start crying after losing to lsg mi captains picture goes viral

LSG vs MI 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों मुंबई इंडियंस की हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी भावना को रोक नहीं पाए. सीजन में तीसरी हार से निराश कप्तान पांड्या मैच के बाद इमोशनल नजर आए, उनकी एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह नीचे मुंह करके मायूस खड़े हैं. ऐसा लग रहा है जैसे वो रो रहे हैं.

शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य दिया था. मिशेल मार्श (60) और एडन मार्क्रम (53) ने अच्छी पारी खेली थी. हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में इतिहास रचा था, वह आईपीएल में पहले कप्तान बने थे जिन्होंने 5 विकेट हॉल किया. बल्लेबाजी में मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, टीम ने दोनों ओपनर (विल जैक्स, रयान रिकेल्टन) के विकेट 17 रन पर गंवा दिए. इसके बाद नमन धीर (24 गेंदों में 46) और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला और मैच मुंबई के लिए बनाया. सूर्यकुमार ने 43 गेंदों में 67 रन बनाए थे. 

हार के बाद रोने लगे हार्दिक पांड्या?

इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए तिलक वर्मा ने 25 रन तो बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 23 गेंदें खेली, वह बड़े शॉट लगाने में असफल रहे. इसके बाद उन्हें 19वें ओवर में रिटायर्ड आउट कर बाहर भेज दिया गया. हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए लेकिन जीत नहीं दिला पाए. इस हार से निराश हार्दिक पांड्या मैच के बाद भावुक नजर आए. उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह नीचे मुंह करने मायूस खड़े हैं. फैंस अंदाजा लगा रहा हैं कि हार्दिक पांड्या रो रहे हैं.

अंक तालिका में फिसली मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस इस हार के बाद अंक तालिका में छठे से 7वें नंबर पर आ गई है जबकि लखनऊ 7वें से छठे स्थान पर पहुंच गई है. ये मुंबई की 4 मैचों में तीसरी हार है, टीम सिर्फ एक मुकाबला अपने होम ग्राउंड (वानखेड़े) पर केकेआर के खिलाफ जीती है.

Read More at www.abplive.com