PM Modi-Yunus Meeting: PM मोदी-यूनुस की मुलाकात के बाद बोला विदेश मंत्रालय- शेख हसीना को लेकर बांग्लादेश ने किया निवेदन, हम…

PM Modi-Yunus Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के बीच शुक्रवार (4 अप्रैल) को थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में मुलाकात हुई. लगभग 40 मिनट चले इस मुलाकात के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई है. अब ABP न्यूज़ ने भारतीय विदेश मंत्रालय से शेख हसीना से संबंधित एक सवाल किया, जिस पर विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि शेख हसीना के सिलसिले में जो निवेदन बांग्लादेश की तरफ़ से आया है, इस बारे में बातचीत हुई थी. विदेश मंत्रालय ने कहा कि वो पहले ही इस बारे में अवगत कर चुके हैं कि एक निवेदन आया है.  इस मुद्दे पर और कुछ कहना उचित नहीं होगा. 

ABP न्यूज ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के हालातों को लेकर भी विदेश मंत्रालय से सवाल किया. इस पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के मुद्दों को पीएम ने मोहम्मद यूनुस के सामने खुलकर रखा. पीएम ने चिंता जताई और मोहम्मद युनूस को स्थिति के बारे में अवगत कराया.

बांग्लादेश में चुनाव को लेकर भारत का पक्ष
बांग्लादेश में चुनाव के सवाल पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोई भी लोकतंत्र में रेग्युलर चुनाव अहम हिस्सा होता है. प्रधानमंत्री ने इस बारे में भी अपनी सोच प्रोफेसर युनूस से बताई. उन्होंने कहा कि चुनाव का एक अहम रोल होता है. वो चाहते हैं कि बांग्लादेश एक लोकतांत्रिक समावेश देखने को मिले.

खबर अपडेट की जा रही है….

Read More at www.abplive.com