Durdhara Yog in Chaitra Navratri 2025 maha Saptami 4 april these zodiac gets money benefits

Durdhara Yog: शक्रवार, 4 अप्रैल 2025 को आज चैत्र नवरात्रि की सप्तमी तिथि है. आज के दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. मां कालरात्रि की पूजा करने से कष्ट और भय से मुक्ति मिलती है. साथ ही नकारात्मक शक्तियों का भी नाश हो जाता है.

इसके साथ ही आज के दिन ग्रह-नक्षत्रों का भी विशेष संयोग रहेगा. आज शुक्र-बुध के साथ गोचर करते हुए लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण करेंगे. तो वहीं चंद्र मिथुन में गोचर करेंगे, मंगल और गुरु रक्षित होकर इन ग्रहों के बीच संचार करेंगे, जिससे दुर्लभ दुरुधरा योग बनेगा. महासप्तमी पर बने दुरुधरा योग से कई राशियों को धन का लाभ होगा और भाग्य में भी वृद्धि होगी. आइए जानते हैं किन राशियों को शुभ फल प्रदान करेगा दुरुधरा योग.

महासप्तमी पर चमकेगी इस 3 राशियों की किस्मत

मेष (Aries): मेष राशि वाले जातकों के लिए महासप्तमी का दिन काफी शुभ रहने वाला है. आज आपके धन लाभ के संकेत मिल रहे हैं. दुरुधरा योग के शुभ प्रभाव से आपको सीमित नहीं बल्कि दोहरे धन लाभ के अवसर मिल सकते हैं. इसके साथ ही करियर-कारोबार में उन्नति और वित्तीय स्थिति में सुधार के योग बनेंगे. इसलिए इस योग का लाभ उठाएं.

तुला (Libra): तुला राशि वाले जातकों के लिए भी आज आर्थिक उन्नति के योग बन रहे हैं. आज दुरुधरा और मालव्य राजयोग के प्रभाव से तुला राशि वालों का दिन बहुत शुभ रहेगा. आपको हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी. इस समय पुराने निवेश का भी लाभ मिलेगा.

कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि वालों के आज भाग्य में वृद्धि होगी. दुरुधरा योग के शुभ प्रभाव से आपको हर कार्य में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. करियर में भी नए अवसर और आर्थिक लाभ के संकेत हैं. आर्थिक मामलों में किए गए प्रयास सफल होंगे.

ये भी पढ़ें: Shani ki Sade Sati 2025: साल 2025 में इन 3 राशियों पर रहेगी शनि की साढ़ेसाती, रहें सावधान !

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com