Stock Market Today: डोनाल्ड ट्रंप की ओर से Reciprocal Tariff के ऐलान के बाद कल अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्डतोड़ गिरावट आई. 5 सालों की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट में डाओ 1700 अंक टूटकर 7 महीने के निचले स्तर पर बंद तो नैस्डैक 1100 अंकों की बेहद बड़ी गिरावट के साथ 8 महीने के निचले स्तर पर लुढ़का था. S&P 500 और रसल 2000 भी 5 से 7 परसेंट तक टूटे थे. ऐसे में दुनियाभर के बाजारों में आज भी बिकवाली जारी है. GIFT निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 23200 के पास तो डाओ फ्यूचर्स भी 100 अंक कमजोर है. निक्केई 700 अंक लुढ़का था.
उधर, FIIs ने कैश में लगातार चौथे दिन बेचा था. कल कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 7200 करोड़ रुपए से ज्यादा की बिकवाली की. घरेलू फंड्स की ओर से 200 करोड़ रुपए की छोटी सी खरीदारी आई.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- US मार्केट में 5 साल की सबसे बड़ी गिरावट
- क्रूड 7% गिरकर $70 के नीचे लुढ़का
- डॉलर इंडेक्स 102 के नीचे, US बॉन्ड गिरकर 4% पर
- सोना $3130 तक फिसला, चांदी 8% गिरकर $32 के नीचे
- कॉपर समेत बेस मेटल्स में चौतरफा गिरावट
- क्रिप्टो मार्केट में 4-6% की तगड़ी गिरावट
- FIIs की नेट बिकवाली `7246 करोड़
- HDFC Bank: Q4 ग्रॉस एडवांसेज 5.4% बढ़ा
कमोडिटी बाजार की भी हालत पस्त थी. कच्चा तेल 7 परसेंट की भारी गिरावट के साथ 70 डॉलर के नीचे फिसला था. सोना 30 डॉलर गिरकर 3130 डॉलर के पास तो चांदी 8 परसेंट टूटकर 32 डॉलर के नीचे थी. घरेलू बाजार में चांदी 5400 रुपए लुढ़ककर 99,800 के पास बंद हुई. डॉलर इंडेक्स 6 महीने के निचले स्तर पर 101 तक फिसला था. 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी 4 परसेंट पर 6 महीने के निचले स्तर पर कायम थी. बेस मेटल्स में भी चौतरफा बिकवाली आई. एल्युमीनियम 7 महीने के निचले स्तर पर तो कॉपर और जिंक 2 से 3 परसेंट फिसले थे.
ट्रंप के झटके ने क्रिप्टो बाजार को भी तोड़ा. Bitcoin और Ether समेत सारी क्रिप्टो करेंसीज में 4 से 10 परसेंट की जोरदार गिरावट रही. हालांकि, बाजार की भारी गिरावट पर ट्रंप का जवाब था कि इतने बड़े ऑपरेशन के बाद ये होना तय था. देश बड़ी तरक्की करने वाला है.
Read More at www.zeebiz.com