कब होगा इंडियन आइडल 15 का ग्रैंड फिनाले? टॉप 6 फाइनलिस्ट का हुआ खुलासा, जानें कहां देख पाएंगे शो

indian idol season 15
Image Source : INSTAGRAM
इंडियन आइडल 15

सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ अपने धमाकेदार ग्रैंड फिनाले के साथ इस महीने खत्म होने वाला है। लगभग पांच महीने तक चले म्यूजिक कंपटीशन और कई बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद अब ग्रैंड फिनाले में इस सीजन के विनर का ऐलान होने वाला है। अक्टूबर 2024 में शुरू होने वाले इस शो से एक और टैलेंटेड कंटेस्टेंट का सपना हकीकत में बदलने वाला है। अब, मंच पर अंतिम मुकाबले के दौरान टॉप 6 कंटेस्टेंट के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इसी बीच, सोनी लिव ने हाल ही में एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसे देख आपकी एक्साइटमेंट भी डबल होने वाली है।

कब-कहां देखें ग्रैंड फिनाले

फिनाले एपिसोड में मशहूर सिंगर मीका सिंह, रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी जैसे खास मेहमान शामिल होंगे। ‘इंडियन आइडल 15’ का ग्रैंड फिनाले 5 अप्रैल (शनिवार) और 6 अप्रैल (रविवार) को रात 8:30 बजे सोनी टीवी पर होने वाला है। इसे बादशाह, श्रेया घोषाल और विशाल डडलानी ने जज किया है। शो के आदित्य नारायण होस्ट थे। बता दें कि पहले शो का फिनाले 30 मार्च को होने वाला था, लेकिन इसे 1 हफ्ते आगे के लिए पोस्टपोन कर दिया गया। वहीं, खास बात यह है कि ग्रैंड फिनाले में इस बार 90 के दशक का तड़का लगने वाला है।

कौन हैं टॉप 6 फाइनलिस्ट?

इंडियन आइडल सीजन 15 को इसके टॉप 6 फाइनलिस्ट मिल गए हैं। इनमें सुभजीत चक्रवर्ती, स्नेहा शंकर, अनिरुद्ध सुस्वरम, प्रियांशु दत्ता, मानसी घोष और चैतन्य देवधे शामिल हैं। हालांकि, स्नेहा शंकर और मानसी घोष के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। ऐसे में इन दोनों में से किसी एक के विनर बनाने की उम्मीद की जा सकती है। अब शो की ट्रॉफी किसके सिर सजेगी ये देखना मजेदार होगा। ‘इंडियन आइडल 15’ की प्राइज मनी की बात करें तो इस बार भी जीतने वाले को ट्रॉफी के साथ-साथ विनर को 15 लाख रुपये भी दिए जाएंगे।

Read More at www.indiatv.in