Kumbh Rashifal April 2025: कुंभ राशि वालों के लिए अप्रैल 2025 का महीना ठीक-ठाक ही रहेगा. इस महीने बिजनेस और नौकरी के लिए समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं कुंभ राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अप्रैल का महीना.
कुंभ राशि अप्रैल 2025 मासिक राशिफल (Aquarius April 2025 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-
- सप्तम भाव के देव सूर्य 13 अप्रैल तक द्वितीय भाव में राहु के साथ ग्रहण दोष बनाएंगे, जिससे स्पोर्ट्स शॉप, जेम्स एंड ज्वेलरी मेकिंग, नेटवर्क मार्केटिंग, मैट्रिमोनी ऑनलाइन सप्लाई से जुड़े बिजनेसपर्सन को प्रतिस्पर्धा और ब्रांडिंग के कारण बाजार में पिछड़ने की संभावना रहेगी.
- 02 अप्रैल से मंगल षष्ठ भाव में रहेंगे, जिससे सप्तम भाव पर पापकर्त्तरी दोष बनेगा. इसके कारण बिजनेसपर्सन की आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है और संतुलन बनाए रखने के लिए उन्हें कर्ज लेने की आवश्यकता पड़ सकती है.
- 07 अप्रैल से व्यवसाय के कारक बुध द्वितीय भाव में मार्गी होंगे, जिससे बिजनेसपर्सन अपनी उत्पाद की गुणवत्ता और त्वरित सेवा के माध्यम से लाभ अर्जित कर पाएंगे. 13 अप्रैल से शुक्र द्वितीय भाव में मार्गी होंगे, जिससे फ्लावर, फैशन बुटीक, फर्टिलाइजर, ब्लॉगिंग, लेडीज रेडीमेड गारमेंट, केक और पेस्ट्री मेकिंग से जुड़े बिजनेसपर्सन बेहतरीन योजना बनाकर काम करेंगे, जिससे उन्हें अच्छे परिणाम मिलते रहेंगे.
- 14 अप्रैल से सप्तम भाव के देव सूर्य तृतीय भाव में स्थित होंगे और सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे, जिससे व्यवसायियों को सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना है. गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग होने से होम क्लीनिंग सर्विस, मोबाइल एसेसरीज, फार्मा, आरओ वाटर प्यूरिफायर से जुड़े व्यवसायी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार करेंगे.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-
- द्वितीय भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष रहेगा, जिससे नौकरीपेशा व्यक्ति (Employed Person) पर निर्धारित समय-सीमा (Deadline) के भीतर लक्ष्य (Target) को पूरा करने का दबाव रहेगा. चतुर्थ भाव में स्थित गुरु की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से नौकरीपेशा के लिए लगातार नए अवसर बनते जाएंगे.
- 13 अप्रैल तक द्वितीय भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा, जिससे नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है, इसका कारण असंतोषजनक वेतन भी हो सकता है. 02 अप्रैल से दशम भाव के स्वामी मंगल षष्ठ भाव में रहेंगे और दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे. इससे नौकरीपेशा व्यक्ति अपने काम और जीवन को संतुलित करने में सफल होंगे.
- अष्टम भाव में स्थित केतु की सातवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से नौकरीपेशा व्यक्ति के प्रमोशन और करियर ग्रोथ में रुकावटें आ सकती हैं. 14 अप्रैल से सूर्य तृतीय भाव में उच्च के होकर स्थित रहेंगे, जिससे नौकरीपेशा व्यक्ति को किसी अन्य कंपनी से बेहतर नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-
- गुरु-शुक्र के परिवर्तन योग के प्रभाव से संपत्ति संबंधी मामलों में परिणाम आपके पक्ष में रहेगा. 02 अप्रैल से मंगल षष्ठ भाव में स्थित रहेंगे और सप्तम भाव से पापकर्त्तरी दोष बनाएंगे, जिससे परिवार के सदस्यों के बीच अविश्वास बढ़ सकता है, जिससे रिश्तों में दरार आने की संभावना रहेगी.
- 13 अप्रैल से शुक्र द्वितीय भाव में मार्गी होंगे, जिससे पारिवारिक मामलों में मिश्रित परिणाम देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, कुछ मामलों में यह अच्छे परिणाम भी दे सकता है.
- 14 अप्रैल से सप्तम भाव के स्वामी सूर्य तृतीय भाव में स्थित रहेंगे और सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे, जिससे घर की सजावट और नवीनीकरण की योजना बनेगी, लेकिन साथ ही खर्चों में वृद्धि भी हो सकती है.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-
- पंचम भाव के स्वामी बुध 06 अप्रैल तक द्वितीय भाव में वक्री रहेंगे और बुध-राहु का जड़त्व दोष बनाएंगे, जिससे एकाग्रता और ध्यान की कमी के कारण विदेश में अध्ययन करने वाले छात्र अपनी पढ़ाई पर ठीक से ध्यान नहीं दे पाएंगे. चतुर्थ भाव में स्थित गुरु का पंचम भाव से 2-12 का संबंध रहेगा, जिससे UPSC, IAS, IPS, IFS, रेलवे, बैंकिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
- 13 अप्रैल से शुक्र द्वितीय भाव में मार्गी होंगे, जिससे साइबर सिक्योरिटी, बिग डेटा और ब्लॉकचेन से जुड़े छात्रों के लिए समय अनुकूल रहेगा. द्वितीय भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष रहेगा, जिससे खेल क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों का मन भटक सकता है, जिससे उनका प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-
- द्वितीय भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष रहेगा जिसकी पाचवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से गैस, बदहजमी आदि की शिकायतें भी देखने को मिल सकती हैं इसलिए खान-पान संयमित रखें.
- चतुर्थ भाव में विराजित गुरु का षष्ठ भाव से 3-11 का सम्बंध रहेगा जिससे जो सेहत संबंधित परेशानियों को नियंत्रित करने में आपकी मदद करेंगे. 14 अप्रैल से निजी काम को लेकर यात्रा हो सकती है.
कुंभ राशि वालों के लिए उपाय (Aquarius Rashi 2025 Upay)
06 अप्रैल श्री राम नवमी पर- माता सीता सहित भगवान श्री राम को गुलाब की माला व पुष्प अर्पित करें और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. अन्न और वस्त्र दान करें.
30 अप्रैल अक्षय तृतीया पर आप पीला वस्त्र लेकर उस पर मंत्रसिद्ध कामधेनु गाय विराजमान कर उनके समक्ष “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः” मंत्र का 01 माला जाप करके उसे तिजोरी में विराजमान दें.
ये भी पढ़ें: Virgo Monthly Horoscope April 2025: कन्या अप्रैल मासिक राशिफल, अविवाहितों के बनेंगे विवाह के योग
Read More at www.abplive.com