April 2025 Grah Gochar: अप्रैल माह की शुरूआत हो चुकी है. अप्रैल का महीना ग्रह गोचर के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. अप्रैल के पहले सप्ताह में मीन राशि में बड़ी हलचल होने वाली है. इस सप्ताह मीन राशि में 6 ग्रहों का अद्भुत संयोग बना है.मीन राशि में बुध, सूर्य, शनि, शुक्र, राहु ग्रह विराजमान हैं. अप्रैल माह इन 4 राशियों की किस्मत चमकने वाली है. जानते हैं कौन-सी हैं वो लकी राशियां.
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों के लिए अप्रैल का महीना अच्छा रहने वाला है. मेष राशि वालों को सफलका मिलेगी, अटके हुए कार्य बनेंगे. सीनियर और टीम के लोगों के साथ आपके रिश्तों में सुधार होगा, जिससे काम भी बेहतर होंगे, आपके बढ़ें हुए खर्चों को आप पूरा करने में सक्षम होंगे.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों के लिए अप्रैल का महीना बहुत शानदार होने वाला है. इस मंथ आपको मेहनत का फल मिलेगा, कड़ी मेहनत रंग लाएगी. जॉब करते हैं तो प्रमोशन और सैलरी में बढ़ोतरी के चांस बन रहे हैं. आप इस माह नया मकान या गाड़ी लेने के बारे में भी सोच सकते हैं. आपके कार्य बनेंगे और नई राह पर आगे बढ़ेंगे.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों के लिए अप्रैल का महीना धन और सफलता लेकर आएगा. इस माह कर्क राशि वालों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलेगी. जिससे जीवन में सकारात्मकता वाले बदलाव होंगे. पैसा बनाने के नए साधन बनेंगे. जीवन में खुशियों का आगमन होगा. बिजनेस में नए प्लैनिंग करने के बारे में सोच सकते हैं.
मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वालों के लिए अप्रैल का महीना खास होने वाला है. मकर राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी. इससे आपके रुके हुए कार्यों को गति मिलेगी. हेल्थ में सुधार होगा. सफलता आपके कदम चुमेगी. आर्थिक स्थिति के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए लाभकारी रहेगा. जॉब करने वालों के प्रमोशन के चांस बन सकते हैं.
Lucky Zodiacs April 2025: आज से शुरू हुआ अप्रैल का महीना इन 5 राशियों के लिए लकी साबित होगा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com