
गुरु की पत्नी से ही इश्क कर बैठा था ये सिंगर
इस सिंगर ने फिल्मों के लिए तो ज्यादा नहीं गाया, लेकिन अपने लाइव कॉन्सर्ट्स से देश-दुनिया में खूब वाहवाही बटोरी। उनकी मखमली आवाज के आज भी लाखों दीवाने हैं, लेकिन इन्होंने सिंगर बनकर नहीं बल्कि तबला वादक बनकर अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने दिग्गज सिंगर के साथ उनका शिष्य बनकर काम किया, उनके लिए तबला बजाया, लेकिन गुरु-चेले का ये रिश्ता तब खत्म हो गया जब चेला अपने गुरु की पत्नी पर दिल हार बैठा और उससे भागकर शादी भी कर ली।
जब शिष्य ने गुरु की पत्नी से कर ली शादी
हम बात कर रहे हैं रूप कुमार राठौड़ की, जिन्होंने प्यार के लिए गुरु-शिष्य के रिश्ते को ताक पर रख दिया और बिना कोई परवाह किए गुरु अनूप जलोटा की पत्नी सोनाली सेठ को बीवी बना लिया। रूप कुमार राठौड़ की इस हरकत पर अनूप जलोटा ऐसे बिफरे कि उन्होंने रूप को संगीत की दुनिया से बाहर करने की ही ठान ली। अनूप, रूप से बेहिसाब खफा थे और उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री से दूर करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। हालांकि, वो इसमें सफल नहीं हो सके।
नदीम-श्रवण के भाई हैं रूप
दरअसल, रूप कुमार राठौड़ भी संगीत की दुनिया में अच्छा मुकाम रखते थे। वे फेमस जोड़ी नदीम-श्रवण के सगे भाई हैं और उनमें टैलेंट भी कूट-कूटकर भरा था। ऐसे में अपने सगे भाईयों की मदद से उन्होंने संगीत की दुनिया में अपनी जड़ें जमाईं और अलग पहचान बनाई, जिसके चलते वह आज तक म्यूजिक इंडस्ट्री में छाए हुए हैं।
सोनाली और रूप कुमार राठौड़ की प्रेम कहानी
सोनाली के लिए रूप कुमार राठौड़ का प्यार कैसे परवान चढ़ा, इसकी कहानी भी बेहद दिलचस्प है। करियर की शुरुआत में रूप अनूप जलोटा की टीम का हिस्सा और उनके शिष्य थे। वे जलोटा से संगीत की बारीकियां सीख रहे थे। ऐसे में उनका गुरु अनूप जलोटा के घर आना-जाना था। इसी दौरान उनकी दोस्ती अनूप जलोटा की पत्नी सोनाली सेठ से भी हो गई और ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने 4 साल अपने अफेयर को छुपाए रखा, लेकिन मीडिया में इनकी नजदीकियों के किस्से आने लगे।
जब अनूप जलोटा को लगी भनक
जब अनूप जलोटा को सोनाली और रूप के बारे में पता चला तो वे गुस्से में आग बबूला हो गए। उन्होंने रूप को संगीत की दुनिया से बाहर निकाल फेंकने की तैयारी कर ली, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। रूप को लगातार अपने टैलेंट और भाईयों के कॉन्टेक्ट के चलते काम मिलता रहा और फिर उन्होंने 1989 में बिना दुनिया की परवाह किए सोनाली से शादी कर ली।
अनूप जलोटा ने तीन शादियां की हैं
अनूप जलोटा को सारी जिंदगी हरि नाम जपते और भजन गाते सुना गया है। उन्होंने कई शानदार गानों के जरिए अपनी पहचान बनाई है, लेकिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी कम चर्चा में नहीं रहे। बिग बॉस में अपनी शिष्या जसलीन मथारू के साथ एंट्री करके तो उन्होंने सबको चौंक दिया था। अनूप जलोटा ने तीन शादियां की हैं। उन्होंने पहली शादी सोनाली सेठ से की, जिन्होंने अनूप जलोटा को छोड़कर रूप कुमार राठौड़ से शादी कर ली। अनूप जलोटा ने दूसरी शादी बीना भाटिया से की, लेकिन ये रिश्ता भी नहीं चल सका। तीसरी मेधा गुजराल से की, जिनका लीवर खराब होने से निधन हो गया।
Latest Bollywood News
Read More at www.indiatv.in