
रेडमी ए5
Redmi ने एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Xiaomi के सब ब्रांड ने अपनी Redmi A सीरीज के इस स्मार्टफोन को 5200mAh की दमदार बैटरी, 120Hz हाई रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ उतारा है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने खास तौर पर बजट यूजर्स के लिए पेश किया है, जो फीचर फोन से स्मार्टफोन में स्विच करना चाहते हैं। फोन में 8GB तक रैम एक्सपेंशन समेत कई और तगड़े फीचर्स मिलते हैं। फोन के बैक पैनल का लुक देखने में iPhone 16 से इंस्पायर्ड है। इसमें भी iPhone 16 की तरह ही वर्टिकली अलाइंड डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा।
Redmi A5 को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। फोन की कीमत 79 डॉलर यानी महज 6,700 रुपये रखी है। इसे एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है। इस फोन का रीब्रांड मॉडल भारतीय बाजार में 5 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इसे POCO C71 के नाम से उतारा जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Redmi A5 के फीचर्स
रेडमी के इस स्मार्टफोन में 6.88 इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच वाला डिजाइन दिया गया है। साथ ही, यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 450 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है। Redmi A5 में Unisoc T7250 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB LPDDR4X रैम के साथ 128GB तक स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन की रैम को 4GB + 4GB यानी 8GB तक एक्सटेंड किया जा सकता है। वहीं, इसकी मेमोरी को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकेगा।
रेडमी का यह सस्ता फोन 5,200mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। इस फोन के बैक में USB Type C चार्जिंग फीचर मिलेगा, जो 15W तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन के बैक में 32MP का मेन कैमरा और LED फ्लैश लाइट दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन डुअल बैंड Wi-Fi, डुअल सिम कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है। साथ ही, यह स्मार्टफोन Android 15 Go पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है। साथ ही, फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.2 का भी सपोर्ट मिलेगा।
यह भी पढ़ें – 1.5 Ton वाले Split AC की कीमत धड़ाम, Whirlpool, Lloyd, Voltas दे रहे 50% तक का डिस्काउंट
Read More at www.indiatv.in