Chaiti Chhath Puja 2025 Mahaparv Ki Shubhkamnaye Wishes Messages Images WhatsApp Staus in Hindi

Happy Chaiti Chhath 2025: छठ पूजा चार दिनों तक चलने वाला पर्व है. लोकआस्था के इस महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है और उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ पर्व का समापन भी होता है. साल में दो बार छठ पूजा मनाई जाती है. कार्तिक मास के अलावा चैत्र के महीने में छठ पूजा होती है, जिसे चैती छठ कहते हैं.

इस वर्ष 1 अप्रैल 2025 से चैती छठ पर्व की शुरुआत हो चुकी है और 4 अप्रैल 2025 को इसका समापन होगा. छठ पूजा में 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है और कमर तक जल में प्रवेश कर डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देनकर खुशहाल जीवन, सौभाग्य और संतान के दीर्घायु की प्रार्थमा की जाती है.

छठ की शुरुआत होते ही घर-घर छठी मैया और सूर्व देवता के गीतों की धुन सुनाई पड़ने लगती है. आप भी अपने रिश्तेदार, परिवार या करीबियों को छठ पूजा की शुभकामना देना चाहेत हैं तो ये शुभकामना संदेश उन्हें भेज सकते हैं-

सात घोड़ों के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार,
किरणों से भरे आपका घर-संसार,
छठ आपके लिए बन जाए समृद्धि का त्योहार
चैती छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.


Happy Chaiti Chhath 2025: गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू, इस शुभ संदेशों के साथ दें चैती छठ पूजा की बधाई

 छठ से शक्ति मिले, सूर्यदेव दें तेज,
इस छठ पर जीवन में, नए उजाले का हो प्रवेश।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!


Happy Chaiti Chhath 2025: गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू, इस शुभ संदेशों के साथ दें चैती छठ पूजा की बधाई

गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर,अन्नानास, निम्बू, और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी
बाटे घर घर लड्डू
जय छठी मैया शुभ छठ पूजा 2025


Happy Chaiti Chhath 2025: गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू, इस शुभ संदेशों के साथ दें चैती छठ पूजा की बधाई

घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन
पूरी हो आपकी हर कामना, दुखों का हो शमन।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!


Happy Chaiti Chhath 2025: गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू, इस शुभ संदेशों के साथ दें चैती छठ पूजा की बधाई

मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
बधाई हो चैती छठ पूजा का त्योहार
चैती छठ पर्व 2025 की शुभकामनाएं


Happy Chaiti Chhath 2025: गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू, इस शुभ संदेशों के साथ दें चैती छठ पूजा की बधाई

गंगा-जमुना के तट पे बजे सुरों की तान,
छठ मईया करें सबका कल्याण.
चैती छठ महापर्व 2025 की मंगलकामनाएं!


Happy Chaiti Chhath 2025: गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू, इस शुभ संदेशों के साथ दें चैती छठ पूजा की बधाई

खुशियों का त्योहार आया है, सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान, यूं ही बनी रहे आपकी शान
छठ पूजा की शुभकामनाएं !


Happy Chaiti Chhath 2025: गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू, इस शुभ संदेशों के साथ दें चैती छठ पूजा की बधाई

ये भी पढ़ें: Chaiti Chhath Puja 2025: चैती छठ महापर्व की शुरुआत, जानें खरना से लेकर सूर्य अर्घ्य की तिथि और मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com