
मंदना करीमी।
बॉलीवुड की दुनिया कमाल की है, यहां सितारे आते हैं और अपनी तकदीर बनाने की कोशिश में लग जाते हैं। कई इस कोशिश में सफल होते हैं तो कई को मुंह की खानी पड़ती है। इस फिल्मी दुनिया में कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने धर्म की दीवार लांघकर शादी का सपना पूरा किया है। हेमा मालिनी से लेकर शर्मिला टैगोर तक कई ऐसी अभिनेत्रियां हुईं जिन्होंने शादी के लिए अपने धर्म बदले। आज एक ऐसी ही हीरोइन के बारे में आपको बताएंगे, जिनकी चर्चा उनकी फिल्मों से ज्यादा उनकी शादी, तलाक, फिर प्रेग्नेंट और अबॉर्शन होने के चलते रही। कई आरोपों को झेलने के बाद इन्होंने इंडस्ट्री से मुंह फेर लिया और अलग दुनिया बसा ली।
कंगना के शो में किए कई खुलासे
हम जिस हसीना की बात कर रहे हैं ये कोई और नहीं बल्कि कंगना के शो ‘लॉक अप’ में बतौर कंटेस्टेंट भी नजर आई मंदना करीमी हैं। ईरानी एक्ट्रेस मंदना करीमी ने अब एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है और अपनी अलग दुनिया बसा चुकी हैं। वो मुंबई छोड़ अपना ज्यादा वक्त विदेश में ही बिताती हैं। पति से तलाक लेने के बाद अब वो फैशन और स्टाइलिंग की दुनिया में अपने हाथ आजमा रही हैं। 36 साल की मंदना की लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही। कभी बुर्के में नजर आने वाली मंदना बॉलीवुड की ग्लैमरस हीरोइन बनीं, लेकिन वैसे रोल हासिल नहीं कर सकीं, जिसकी वो चाहत रखती थीं।
पति से हुआ तलाक
मंदाना करीमी ने एक्टिंग की दुनिया में भले ही कम काम किया हो, लेकिन आज उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है। मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाली इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और फिर फिल्म ‘भाग जॉनी’ से की थी। रियलिटी शो के जरिए वह घर-घर में मशहूर हो गईं। मंदाना करीमी ने 2017 में बिजनेसमैन गौरव गुप्ता से शादी की थी। 6 महीने में ही दोनों के बीच तनाव शुरू हो गया और उनका तलाक हो गया। एक्ट्रेस ने अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। उन्होंने अपने सास और ससुर पर भी कई गंभीर आरोप लगाए और केस भी दर्ज कराया।
मजबूरी में कराया अबॉर्शन
मंदाना करीमी ने प्यार की खातिर हिंदू रीति-रिवाज से एक एक्टर से शादी की। उन्होंने खुलासा किया कि शादी के 7 महीने बाद ही उनके ससुराल वालों ने उन्हें काफी परेशान किया और घर से निकाल दिया और गौरव ने भी उनसे कोई संपर्क रखना बंद कर दिया। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उनके पति गौरव ने उन पर धर्म बदलने का दबाव बनाया। उन पर एक्टिंग छोड़ने का भी दबाव बनाया गया। पति से तलाक के दौरान मंदाना भारी गुजारा भत्ता की मांग की थी। पति से अलग होने के बाद मंदाना करीमी एक डायरेक्टर के प्यार में पड़ गईं। इस रिश्ते में वह प्रेग्नेंट भी हो गईं। वह घर बसाने के सपने देखने लगीं, लेकिन किस्मत ने इस बार भी उनका साथ नहीं दिया। प्रेग्नेंसी की बात जानते ही डायरेक्टर ने रिश्ता तोड़कर अबॉर्शन के लिए कहा। हारकर एक्ट्रेस को अबॉर्शन कराना पड़ा। इसका खुलासा एक्ट्रेस ने खुद लॉकअप में किया था। अब एक्ट्रेस इस सबसे दूर एक कमाल की लग्जरी से भरी लाइफ जी रही हैं।
Read More at www.indiatv.in