Aaj Ka Panchang 1 April 2025 Today Vinayak chaturthi Muhurat yoga Rahu Kaal time Grah Nakshatra

Aaj Ka Panchang 1 April 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 1 अप्रैल 2025 को चैत्र माह की विनायक चतुर्थी और मंगलवार है. मंगलवार के दिन चतुर्थी होती है तो इसे अंगारकी चतुर्थी कहते हैं. गआज गणपति जी को लाल रंग का फूल चढ़ाएं और फिर इस मंत्र का जाप करें. जाननं भूत गणादि सेवितं, कपित्थ जम्बू फल चारू भक्षणम्।उमासुतं शोक विनाशकारकम्, नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम्।। मान्यता है इससे कर्ज से मुक्ति मिलने का आशीर्वाद मिलता है.

मंगल के दोष से राहत पाने के लिए इस दिन गणेशजी के साथ हनुमानजी का भी ध्‍यान करें। इसके साथ ऋणहर्ता और विघ्‍नहर्ता गणपति बप्‍पा के गणेश स्तोत्र का पाठ करें.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 1 April 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

आज का पंचांग,1 अप्रैल 2025 (Panchang 1 April 2025)














तिथि चतुर्थी (1 अप्रैल 2025, सुबह 5.42 – 2 अफ्रैल 2025, सुबह 2.32 )
पक्ष शुक्ल
वार मंगलवार
नक्षत्र भरणी
योग विष्कंभ, प्रीति, सर्वार्थ सिद्धि, रवि योग
राहुकाल दोपहर 3.32 – शाम 5.06
सूर्योदय सुबह 6.15 – शाम 6.37
चंद्रोदय
प्रात: 7.54 -रात 10.14, 2 अप्रैल
दिशा शूल
उत्तर
चंद्र राशि
मेष
सूर्य राशि मीन

शुभ मुहूर्त, 1 अप्रैल 2025 (Shubh Muhurat 1 April 2025)









ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.13 – सुबह 06.01
अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.05 – दोपहर 12.53
गोधूलि मुहूर्त शाम 6.24 – शाम 6.49
विजय मुहूर्त दोपहर 2.28 – दोपहर 3.16
अमृत काल मुहूर्त
सुबह 6.50 – सुबह 8.16
निशिता काल मुहूर्त रात 12.04 – प्रात: 12.52, 2 अप्रैल

1 अप्रैल 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 9.18 – सुबह 10.52
  • विडाल योग – सुबह 6.11 – सुबह 11.06
  • गुलिक काल – दोपहर 12.25 – दोपहर 1.59
  • भद्रा काल – शाम 4.04 – प्रात: 2.32, 2 अप्रैल

Hindu Nav Varsh 2025: हिंदू नववर्ष के राजा-मंत्री दोनों होंगे सूर्य, क्या है इसका मतलब, मिल रहे हैं खास संकेत

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com