Aniket Verma IPL 2025 SRH vs DC: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अनिकेत वर्मा ने कमाल कर दिया है. उन्होंने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगा दिया है. अनिकेत ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तूफानी बैटिंग करते हुए चौकों-छक्कों की बारिश कर दी. आईपीएल 2025 का 10वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में हैदराबाद की शुरुआत खराब हुई थी.
पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ओपनिंग करने आए. अभिषेक महज 1 रन बनाकर आउट हुए. जबकि हेड ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए. टीम के लिए अनिकेत नंबर पांच पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए. अनिकेत ने इस दौरान 5 चौके और 6 छक्के लगाए.
अनिकेत ने जड़ा आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक –
हैदराबाद के खिलाड़ी अनिकेत ने इसी साल आईपीएल डेब्यू किया है. उन्होंने पहला आईपीएल मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला. अनिकेत को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में हैदराबाद ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा था. अब उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया. अनिकेत ने लखनऊ के खिलाफ अच्छी बैटिंग की थी. उन्होंने 36 रन बनाए थे.
अनिकेत ने कुलदीप-अक्षर के खिलाफ जड़े छक्के –
अनिकेत ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ छह छक्के लगाए हैं. उन्होंने हैदराबाद की पारी के 15वें ओवर के दौरान लगातार दो छक्के लगाए. दिल्ली की ओर से यह ओवर अक्षर पटेल कर रहे थे. अनिकेत ने ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया. इसके बाद दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्का लगा दिया. अनिकेत ने अक्षर पटेल के आठवें ओवर में भी लगातार दो छक्के लगाए थे. इसके बाद कुलदीप के ओवर में छक्का लगाया.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS Full schedule: IPL के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, आ गया पूरा शेड्यूल!
Read More at www.abplive.com